Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

किशोरी पर चाकू से हमला, फिर बाल पकड़ सड़क पर खींचा, Video

[ad_1]

Raipur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के गुढ़ियारी इलाके में एक व्यक्ति ने नाबालिग लड़की (16) पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद लड़की के बाल पकड़कर सड़क पर खींचता हुआ ले गया। आरोपी के एक हाथ में चाकू था। राहगीरों ने उसका वीडिया बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) किया है।

एक हाथ में लड़की के बाल, दूसरे हाथ में चाकू

जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़की कोविड काल में आरोपित की किराना दुकान में काम करती थी। जब लड़की ने पैसे मांगे तो आरोपी नशे की हालत में उसके घर में घुस गया। उसके परिवार के साथ बदसलूकी की। लड़की ने उसे ऐसा करने से रोका तो आरोपी ने चाकू से उस पर हमला कर दिया। लड़की की गर्दन के पास चाकू मारा।

दुकानदार के रूप में हुई आरोपी की पहचान

आरोपी की पहचान 47 वर्षीय ओंकार तिवारी के रूप में हुई है। आरोप है कि उसने सड़क पर पीछा करते हुए लड़की को फिर से पकड़ लिया। लड़की को बालों से खींचता हुआ सड़क पर चला। बीच सड़क हुए इस खूनीखेल को देख लोगों के होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें:  दिल्ली आबकारी नीति मामला: सीबीआई ने व्यवसायी अमनदीप सिंह ढलढल को रिमांड पर देने की मांग की

यह भी पढ़ेंः क्लास रूम में चिप्स खाने पर निदेशक ने 2 बच्चों को बेरहमी से पीटा

पैसों के लेन-देन का मामला आया सामने

बताया गया है कि युवती ने कुछ दिन पहले ओंकार की दुकान से नौकरी छोड़ दी थी। दोनों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। शनिवार रात विवाद ने तब तूल पकड़ लिया जब ओंकार हथियार लेकर उसके घर में घुस गया।

पुलिस ने नाबालिग लड़की को राजधानी के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके शरीर पर गहरे घाव हैं, जिससे काफी खून बह गया है। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है।

पुलिस ने बताई कुछ अलग ही कहानी

गुढ़ियारी थाना प्रभारी एलेक्जेंडर किरो ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का निकला है। आरोपी और लड़की ने शनिवार शाम को ड्राइव पर जाने की योजना बनाई थी, लेकिन लड़की ने ऐन वक्त पर मना कर दिया। इसके बाद दोनों में विवाद हो गया। एसएचओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

इसे भी पढ़ें:  21 पूर्व न्यायाधीशों ने Same Gender Marriage पर लिखा पत्र



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल