Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

केरल में ब्रिटेन की महिला पर्यटक के साथ दुर्व्यवहार

[ad_1]

Kerala: केरल घूमने आई ब्रिटेन की महिला पर्यटक के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। घटना राजधानी तिरुवनंतपुरम के आदिमलाथुरा के पास की है। बताया जा रहा है कि जब महिला होटल से निकलकर चोवारा बीच जा रही थी, उसी दौरान टैक्सी ड्राइवर समेत पांच लोगों ने उससे मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया।

रिपोर्टों के अनुसार, जिस रिसॉर्ट में वह रह रही थी, उसके एचआर मैनेजर की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। शिकायत में प्रबंधक ने दावा किया कि आरोपियों ने कथित तौर पर महिला पर्यटक के यौन शोषण करने की कोशिश की।उन्होंने कहा कि महिला पर्यटक को परेशानी में देख रसोइया उसे बचाने आया जिसके बाद आरोपियों ने उस पर भी हमला किया।

शिकायत के अनुसार, आरोपियों में शामिल ड्राइवर की टैक्सी का यूज महिला पर्यटक कर रही थी। पीड़िता एयरपोर्ट से ही आरोपी की कार को किराए पर लिया था। इस दौरान टैक्सी ड्राइवर ने महिला पर्यटक का नंबर ले लिया। थोड़ी देर बाद टैक्सी ड्राइवर ने अश्लील इशारे करना शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़ें:  तेलंगाना में कार नहर में गिरी, पांच की मौत और 1 घायल

आरोप के मुताबिक, जब महिला रिसॉर्ट से बाहर निकल रही थी और बीच की ओर बढ़ रही थी, तो आरोपी टैक्सी ड्राइवर एंटनी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर उसका शारीरिक शोषण करने की कोशिश की।

आरोपियों को विझिंजम पुलिस ने किया गिरफ्तार

विझिंजम पुलिस ने बताया कि तिरुवनंतपुरम जिले के विझिंजम के पास आदिमलथुरा में एक विदेशी पर्यटक के साथ पांच लोगों ने दुर्व्यवहार किया था। घटना 31 जनवरी की रात लगभग 10 बजे की है। घटना के दौरान महिला अपने रिसॉर्ट से बीच की ओर जा रही थी।

विझिंजम पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से एक एंटनी एक टैक्सी ड्राइवर है, जिसकी कार का इस्तेमाल पीड़ित महिला के माता-पिता करते थे। इस दौरान आरोपी ने महिला पर्यटक का नंबर ले लिया था और फिर आरोपी महिला को लगातार फोन कर परेशान कर रहा था। मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

इसे भी पढ़ें:  ओरेवा कंपनी को मृतकों के परिजनों को देने होंगे 10-10 लाख रुपये



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल