Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय जवानों ने LoC पर तीन पाकिस्तानी घुसपैठिए दबोचे

जम्मू-कश्मीर में जवानों ने पुंछ में LoC पर तीन पाकिस्तानी घुसपैठिए दबोचे

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने द्वारा चलाए गए एक संयुक्त रक्षा अभियान में
बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस अभियान में पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा से तीन आतंकियों को पकड़ा है। ये तीनों खराब मौसम और भारी बारिश का फायदा उठाकर बुधवार की रात घुसपैठ करने की फिराक में थे। सेना के जवानों ने इन पर फायरिंग भी। गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान घायल हुआ। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

भारतीय सेना ने एलओसी पर फेंसिंग क्रॉस कर रहे 3-4 आतंकवादियों को रोका। सेना ने आतंकवादियों पर फायरिंग की। 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान जारी है। आतंकियों के कब्जे से 10 किलो IED, एके 47 समेत भारी मात्रा में असलहे और ड्रग्स बरामद किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  बैंकिंग क्षेत्र स्थिर, अडानी समूह को दिए कर्ज पर RBI ने दी सफाई

सेना के अनुसार, घुसपैठियों की पहचान मोहम्मद फारुक, मोहम्मद रियाज और मोहम्मद जुबैर के रूप में हुई है। सभी करमारा के रहने वाले हैं। घुसपैठ के दौरान फारुक के पैर में गोली भी लगी है। तीनों को पाकिस्तान से हथियार और ड्रग्स की खेप मिली थी। वे इसकी तस्करी करने वाले थे, लेकिन पकड़े गए। तीनों के पास से एके 47, दो पिस्टल, छह ग्रेनेड, प्रेशर कुकर, आईईडी और हेरोइन के 20 पैकेट मिले हैं।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment