Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

तेजप्रताप खेल रहे थे लट्ठमार होली, सरकारी बंगले से हो गई 5 लाख की चोरी

[ad_1]

नई दिल्ली: लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के वन-पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास से होली के दिन चोरी हो गई। तेजप्रताप के सरकारी आवास 3 स्ट्रैंड रोड से 5 लाख के सामान की चोरी हे गई है। चोरी का आरोप वृंदावन से आए दीपक कुमार समेत 6 कलाकारों पर है।

तेज प्रताप यादव ने चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। यादव के करीबी मिशाल सिन्हा ने 10 मार्च को सचिवालय पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि मंत्री के आवास पर होली के दौरान प्रदर्शन करने के लिए बुलाए गए लोक कलाकारों ने वृंदावन जाने से पहले 9 मार्च को चोरी की थी।

इसे भी पढ़ें:  मनीष सिसोदिया को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची ED

दर्ज केस में लिखा है कि होली के मौके पर वृंदावन के दीपक और उसके पांच साथियों को कला प्रस्तुति के लिए बुलाया गया था। वे लोग नौ मार्च की रात मंत्री के आवास में ही ठहरे थे। इसी दौरान उन लोगों ने 5 लाख के सामान की चोरी कर ली। 10 मार्च की सुबह चोरी की जानकारी मिली। इधर, नामजद आरोपी दीपक ने आरोप को निराधार बताया है। मंत्री की गाड़ी से ही पटना जंक्शन तक आए थे। थानेदार भागीरथ प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप ने बुधवार अपने आवास पर जमकर होली खेली। तेज प्रताप कृष्ण की वेश-भूषा में नजर आए। उन्होंने बांसुरी भी बजाई।

इसे भी पढ़ें:  Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, हिमाचल सहित 6 राज्यों के गृह सचिव को हटाने का आदेश

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment