Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

त्योहारी सीजन में अमूल ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों बढ़े दाम

अमूल दूध

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
त्योहारी सीजन के बीच अमूल ब्रांड ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। बढ़ी कीमतें सिर्फ गुजरात में लागू नहीं होंगी। दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अमूल के फुल क्रीम दूध की कीमत 61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 63 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के एमडी आरएस सोढ़ी ने एक बयान में कहा, “अमूल ने गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।”


उन्होंने कहा कि डेयरी फैट की कीमतों में तेजी की मांग के बीच दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया गया है। मदर डेयरी ने भी खरीद लागत में बढ़ोतरी की भरपाई के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की थी।

इसे भी पढ़ें:  कुपवाड़ा में हथियारों के ठिकाने का भंडाफोड़

इससे पहले इस साल मार्च और अगस्त में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। अमूल के गोल्ड, शक्ति और ताजा दूध ब्रांडों की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की गई थी।

बता दें कि जानवरों में लंपी वायरस के चलते राजस्थान, गुजरात, पंजाब जैसे राज्यों में दूध उत्पादन और वितरण में करीब 50 प्रतिशत की कमी आई है। भैंसों, गायों और बैलों को प्रभावित करने वाला लंपी वायरस उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल, मध्य प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेशों सहित 15 राज्यों में फैल गया है। इस बीमारी से भारत में पहले ही लगभग 1 लाख मवेशियों की मौत हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें:  भारत अमेरिका से खरीदेगा MQ-9 Reaper ड्रोन, रक्षा मंत्रालय ने लगाई मुहर
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment