Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

देश में कोरोना विस्फोट: एक दिन में सवा लाख से ज्यादा केस,PM करेंगे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

देश में कोरोना विस्फोट: 24 घंटे में पहली बार सवा लाख से ज्यादा केस

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
देशभर में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब विस्फोटक हो चुकी है| दुनिया में सबसे ज्यादा केस हर दिन भारत में ही आ रहे हैं| कोरोना के नए मामले हर दिन नया रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं| तीसरी बार देश में एक लाख से ज्यादा कोरोना केस आएए हैं|

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1,26,789 नए कोरोना केस आए और 685 लोगों की जान चली गई है| हालांकि 59,258 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं| इससे पहले 4 और 6 अप्रैल को एक लाख से ज्यादा केस आए थे|

पीएम मोदी की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक आज
पीएम मोदी कोरोना की मौजूदा स्थिति पर सभी राज्यों के सीएम और उच्च अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करेंगे| दो दिन पहले ही पीएम मोदी ने कोरोना रिव्यू मीटिंग की थी, जिसमें पीएम मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि कोरोना रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं|

इसे भी पढ़ें:  अब 2-18 साल तक के बच्चों के लिए कोवैक्सीन को एक्सपर्ट कमेटी की मंज़ूरी

इसके अलावा पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वैक्सीनेशन पर भी चर्चा करेंगे| हाल ही में शुक्रवार को कैबिनेट सचिव, राजीव गौबा के साथ हुई बैठक में, 11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को उनके बढ़ते दैनिक मामले और रोजाना हो रही मौतों के कारण महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और हरियाणा को गंभीर चिंता वाले राज्य के रूप में वर्गीकृत किया गया|

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment