Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

देश में सोने की कीमत में लगातार तेजी,जानिए आज क्या है 10 ग्राम सोने का भाव

Global Tariff Tensions: देश में सोने की कीमत में लगातार तेजी,जानिए आज क्या है 10 ग्राम सोने का भाव

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
कोरोना के बढ़ते कहर के बीच शादियों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में देश में सोने की कीमत में लगातार तेजी देखी जा रही है। सोना 47500 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है। जबकि चांदी भी 68,400 रुपये प्रति किलो को पार कर गई है। हालांकि सोना अब भी अपने सर्वोच्च स्तर से अभी भी लगभग 9300 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है।

इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोने और चांदी दोनों की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई। शु्क्रवार को 24 कैरेट सोना 423 रुपये चढ़कर 47592 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। वहीं चांदी 84 रुपये चढ़कर 68894 रुपये प्रति किलो हो गई। वहीं 23 कैरेट सोना 47401 रुपये, 22 कैरेट का भाव 43594 रुपये और 18 कैरेट सोने का रेट 35694 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। आपको बता दें कि इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

इसे भी पढ़ें:  विश्व हिंदू परिषद ने इलेक्शन कमीशन से SP और RJD की मान्यता रद्द करने की उठाई मांग

गौरतलब है कि शादी ब्याह के शुरू सीजन हो गया है लेकिन इससे पहले सोने की कीमत में लगतार बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में सोने के खरीदारों की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। फिलहाल सोना 47000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बना हुआ है। ऐसे में अगर आप सोने में अभी निवेश करना चाहते हैं या आपके परिवार में शादियों के लिए खरीदारी करना चाहते हैं तो अभी सोना 47 हजारी बना हुआ है। लिहाजा आपके लिए सोने में खरीद का ये सही मौका हो साबित सकता है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment