Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

नए कृषि कानूनों को लेकर अनुराग ठाकुर की विपक्ष को चुनौती

नए कृषि कानूनों को लेकर अनुराग ठाकुर की विपक्ष को चुनौती

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
राज्यसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए एमओएस वित्‍त अनुराग ठाकुर ने नए कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष पर किसान और देशवासियों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने राज्यसभा में कहा कि नए कृषि कानूनों में कहीं नहीं लिखा है कि मंडी और न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली समाप्त हो जाएगी।

एमओएस वित्‍त अनुराग ठाकुर ने कहा, “मैं कांग्रेस और विपक्षी नेताओं को यह चुनौती देता हूं कि नए कृषि कानून में मंडी और न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली समाप्त हो जाएगी, यह कहां लिखा है इसके बारे में वह जरूर बताएं। उन्‍होंने कहा कि हम भारत को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

इसे भी पढ़ें:  लद्दाख के लेह में हिली धरती, 3.5 रही तीव्रता

राज्यसभा में वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह बजट नए भारत, एक मजबूत भारत के निर्माण और एक आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की उम्मीद को दर्शाता है। यह हमें एक आर्थिक और विनिर्माण महाशक्ति बनने के मार्ग पर ले जाएगा। इसमें विशेष तौर पर देखा जाए तो पूंजीगत व्यय में 34.5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है जो अपने आप में रिकॉर्ड है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment