Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

‘नमस्ते इंडिया, मेरा नाम पार्क जिन है…’, साउथ कोरिया के विदेश मंत्री पर छाया हिंदी का जादू, बोले- मुझे बॉलीवुड फिल्में पसंद

[ad_1]

नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया (South Korea) के विदेश मंत्री पार्क जिन (Park Jin) दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। वे पहली बार भारत आए हैं। पार्क जिन की भारत यात्रा ऐसे समय में है, जब भारत और कोरिया अपने राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ मना रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

पार्क जिन को हिंदी भाषा का भी ज्ञान है। उन्होंने अपना परिचय हिंदी में दिया। उन्होंने कहा, ‘नमस्ते इंडिया, मेरा नाम पार्क जिन है’। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने भारत एक महत्वपूर्ण देश है। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के बारें में भी बात की।

इसे भी पढ़ें:  Qatar Navy Men Case: बड़ी राहत ! मौत की सजा पाने वाले भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों को अब नहीं मिलेगी फांसी

मुझे बॉलीवुड फिल्में बेहद पसंद

पार्क जिन ने कहा कि कोरिया में नाटू-नाटू डांस बेहद लोकप्रिय है। मैं खुद भी ये RRR फिल्म देखी है। वास्तव में यह एक शानदार फिल्म है। मुझे बॉलीवुड फिल्में बेहद पसंद है। मैंने 3 इडियट्स देखी और शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस भी मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है।

विदेश मंत्री जयशंकर से की मुलाकात

भारत में दो दिवसीय यात्रा के दौरान पार्क जिन अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से भी मुलाकात की। इस दौरान पार्क जिन ने हिंदी में कहा कि मुझे इंडिया आकर और आपसे मिलकर बहुत खुशी हो रही है। दोनों समकक्ष नेताओं के बीच साउथ कोरिया और भारत के बीच रणनीतिक साक्षेदारी और संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा हुई।

जगदीप धनखड़ से भी मिले पार्क जिन

विदेशी मंत्री पार्क जिन ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की। वे चेन्नई भी जाएंगे, जहां वह दक्षिण कोरियाई कंपनियों के अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे।

इसे भी पढ़ें:  खुदाई के दौरान कई मकान गिरे

यह भी पढ़ें: केरल कोझिकोड ट्रेन अग्निकांड: आरोपी शाहरुख पर चलेगा हत्या का केस, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment