Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पहाड़ों पर बर्फीले तूफान का अलर्ट, UP में बारिश, गर्जना सुन घरों में दुबके लोग

[ad_1]

Weather Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कुछ दिनों दिन में धूप खिलने के बाद मौसम ने फिर से करवट ले ली है। रविवार को पूरे दिन लोग धूप के लिए तरस गए। वहीं दोपहर बाद बादलों की गर्जना के साथ बारिश हुई। इधर मौसम विभाग (IMD) की ओर से पहाड़ों पर अगले तीन से चार दिन तक भारी बर्फबारी और कही-कहीं बर्फीले तूफान (Snow Storm) की चेतावनी जारी की है।

हिमालयी क्षेत्र के लिए जारी हुई चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 24 से 26 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश या बर्फबारी की की आशंका जताई है। इसके अलावा उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।

इसे भी पढ़ें:  वायु सेना के हेलीकॉप्टर MI-17 की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई

शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ

मौसम विभाग के अनुसार, अफगानिस्तान और आसापास के निचले इलाके में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका असर दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आस-पास के क्षेत्र में बना हुआ है। आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण 24 से 26 जनवरी के दौरान अरब सागर से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में उच्च नमी के साथ बढ़ने की संभावना है।

पहाड़ों के साथ मैदानी क्षेत्रों में पड़ेगा असर

रविवार और सोमवार को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके बाद इसकी तीव्रता 24 और 26 जनवरी के बीच व्यापक रूप से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश व बर्फबारी के साथ हो सकती है।23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है और इसके बाद मंगलवार और गुरुवार के बीच गरज के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें:  Infosys में बड़ी छंटनी, टेस्ट में फेल होने पर 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

इन तारीखों में इन इलाकों में असर

आईएमडी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 24 तारीख को, हिमाचल प्रदेश में 24 और 25 तारीख को, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 25 तारीख को, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 24-26 जनवरी के दौरान ओलावृष्टि की भी संभावना है।

पश्चिमी यूपी में गर्जना के साथ बारिश

इसके साथ ही रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार को बारिश हुई। हालांकि मौसम में थोड़ी गर्मी रही, लेकिन घरों के अंदर काफी ठंड महसूस की गई।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल