Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पुंछ में माइन ब्लास्ट, 13 वर्षीय बच्चा घायल

[ad_1]

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में कस्बा सेक्टर में सोमवार को माइन विस्फोट हुआ है। इस धमाके में 13 वर्षीय एक लड़का घायल हो गया है। हादसे के बाद घटनास्थल के आसपास नाकाबंदी कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक नियंत्रण रेखा के पास कुछ लोग बकरियां चरा रहे थे।

बच्चे को सीधे पैर में चोट आई है

इस दौरान एक बच्चा माइन की तरफ चला गया। जहां विस्फोट हुआ है। घायल बच्चे को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां के डॉक्टर ने बताया, “बच्चे को सीधे पैर में चोट आई है। हमने बच्चे की सर्जरी की है और उसकी हालत स्थिर है। हम उसकी देखभाल कर रहे हैं।

10000 रुपए की तत्काल राहत राशि दी गई

वहीं, स्थानीय तहसीलदार अंजुम बशीर खान खटक ने कहा कि बच्चे का पैर शायद माइन के ऊपर आ गया था। जिसकी वजह से वह घायल हो गया और उसके एक पैर में काफी चोट आई है। डिप्टी कमिश्नर और ज़िला प्रशासन के आदेश पर 10000 रुपए की तत्काल राहत राशि दी गई है। अगर आगे जरूरत होगी तो हम आगे भी सहायता प्रदान करेंगे।

इसे भी पढ़ें:  डीआरडीओ द्वारा ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर की पहली सफल उड़ान का आयोजन



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल