Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह व कांग्रेस नेता आनंद शर्मा कोरोना वायरस से हुए संक्रमित, हॉस्पिटल में भर्ती

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमित, AIIMS में कराए गए भर्ती

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं| पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और उन्हें सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था|

हालांकि, राहत की बात यह है कि पूर्व पीएम कोरोना का टीका लगवा चुके हैं और इसलिए उम्मीद की जा रही है कि वह आसानी से कोरोना को मात दे पाएंगे। मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर ने 4 मार्च को एम्स जाकर कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था। सूत्रों ने बताया कि सिंह को हल्का बुखार है और जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। फिलहाल वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल को 1470 करोड़ की लागत से बने एम्‍स की सौगात, 30 लाख आबादी होगी लाभान्वित

वहीँ आनंद शर्मा को दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है| आनंद शर्मा हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से आते हैं| वह यूपीए सरकार में केंद्र में मंत्री भी रहे थे| हालांकि, हिमाचल से कभी उन्होंने प्रत्यक्ष तौर पर चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन वह राज्यसभा से सांसद रहे हैं|

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल