Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पेट्रोल-डीजल में शनिवार (23 अक्टूबर) को लगातार चौथे दिन इजाफा

पेट्रोल-डीजल के दाम हुए बेकाबू, जानिए अपने शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है| तेल के दामों के रोजाना नए रिकॉर्ड बनाने से आम आदमी को महंगाई की मार सता रही है| पेट्रोल-डीजल में शनिवार (23 अक्टूबर) को लगातार चौथे दिन इजाफा किया. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के भाव में क्रमश: 35-35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है| बढ़ोतरी के बाद राजधानी में पेट्रोल 107 रुपये के पार निकल गया है|

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, ताजा वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 95.97 रुपये लीटर पर पहुंच गया है| देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए|

इसे भी पढ़ें:  बिहार में शाहरुख की फिल्म 'पठान' का विरोध

लगातार चौथे दिन 35 पैसे महंगा हुआ तेल
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. इससे पहले, 18 और 19 अक्टूबर को दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया था जबकि उससे पहले लगातार चार दिन कीमतों में हर दिन 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया था. पेट्रोल पहले ही देश के अधिकांश हिस्सों में 100 रुपये प्रति लीटर या उससे अधिक का आंकड़ा छू चुका है, डीजल भी एक दर्जन से अधिक राज्यों में 100 के स्तर को पार कर चुका है.

क्या हैं आज के ताजा भाव
दिल्ली: पेट्रोल – ₹107.24 प्रति लीटर; डीजल – ₹95.97 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹113.12 प्रति लीटर; डीजल – ₹104.00 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹107.78 प्रति लीटर; डीजल – ₹99.08 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल –104.22 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹100.25 प्रति लीटर

इसे भी पढ़ें:  धर्मशाला में G20 आरआईआईजी सम्मेलन में एक स्थायी पर्यावरण-अभिनव ऊर्जा परिवर्तन पर चर्चा की जाएगी
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment