Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बंगाल हिंसा पर सुवेंदु अधिकारी ने HC में दाखिल की PIL

[ad_1]

West Bengal Violence: बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने हावड़ा, इस्लामपुर और अन्य इलाकों में हुई हिंसा के मामले में कोलकाता हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की है। जिसमें सीबीआई या एनआईए से जांच की मांग की गई है। साथ ही केंद्रीय बलों की तैनाती किए जाने की बात कही है।

कार्यवाहक न्यायमूर्ति ने जनहित याचिका दायर करने की अनुमति दे दी है। उसे 3 अप्रैल को सूची में पहले नंबर पर रखने का निर्देश दिया है।

सुवेंदु ने किया प्रभावित इलाकों का दौरा

सुवेंदु अधिकारी ने हिंसा प्रभावित क्षेत्र जीटी रोड का दौरा किया। घायलों से भी मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि पुलिस असमाजिक तत्वों के लोगों को संभाल नहीं पा रही है। इस हिंसा के पीछे पीछे देश विरोधी लोगों का हाथ है। यही कारण है कि हिंसा को बढ़ाया जा रहा है। सुवेंदु ने कहा कि मुख्यमंत्री अपना वोट बैंक बचाने के लिए ध्रुवीकरण और तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं।

राज्यपाल, सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से की बात

इसे भी पढ़ें:  देश में 10वें दिन भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कितने दाम

गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल हिंसा मामले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात की है। उन्होंने हालात पर चिंता जाहिर करते हुए राज्य की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली है।

शाह ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार से भी बात की है। बोस और मजूमदार से कानून व्यवस्था की जानकारी ली है।

नमाज के बाद भड़की हिंसा, दुकानों को बनाया गया निशाना

गुरुवार को हावड़ा के शिबपुर इलाके में रामनवमी पर्व पर निकली शोभायात्रा पर पथराव कर दिया गया था। पेट्रोल बम भी फेंके गए। इस घटना में कई लोग घायल हुए। इसी बीच असामाजिक तत्वों ने सड़क पर खड़े कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। कई दुकानों और मकानों में जमकर तोड़फोड़ की। आरोप है कि मौके पर मौजूद पुलिस बस मूकदर्शक बनकर देखता रहा।

इसे भी पढ़ें:  कोरोना वैक्‍सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन का बड़ा ऐलान

इस हिंसा में पुलिस, पत्रकार भी घायल हुए। पुलिस ने कारवाई करते हुए करीब 36 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। सुबह से ही पुलिस इलाके में रूट मार्च कर रही थी, तभी दोपहर में कुछ लोग जीटी रोड पर नमाज पढ़ने लगे। नमाज खत्म होते ही दोबारा हिंसा भड़क गई। भीड़ अचानक से जमा हुई और दोबारा लोगों के घरों और दुकानों को अपना निशाना बनाने लगी। तोड़फोड़ और पत्थर बाजी शुरू हो गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अमर देव पासवान की रिपोर्ट। 

यह भी पढ़ें: हावड़ा हिंसा पर अब सियासत: ममता बनर्जी बोलीं- पहले ही चेताया था, बीजेपी ने बंगाल CM को ठहराया जिम्मेदार

इसे भी पढ़ें:  Sabse Bada Sawal, 16 March 2023: राहुल ने किया देश का अपमान?



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल