Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बड़ी ख़बर: चुनाव आयोग ने 12 नवंबर और 5 दिसंबर को एक्जिट पोल पर लगायी रोक,

प्रजासत्ता ब्यूरो।
चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया गाइडलाइन जारी किया है। चुनाव आयोग ने 12 नवंबर और 5 दिसंबर को एग्जिट पोल के प्रसारण पर रोक लगा दिया है। इस आदेश का उल्लंघन करना भारी पड़ सकता है।

चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा, 12-11-2022 को सुबह 8 बजे और 05-12-2022 को शाम 5.30 बजे के बीच की अवधि दौरान हिमाचल प्रदेश चुनाव और गुजरात चुनाव 2022 के संबंध में एक्जिट पोल के परिणाम का प्रकाशन या प्रचार करना प्रतिबंधित होगा। इस दौरान प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया एग्जिट पोल के जरिए चुनाव के सम्भावित परिणाम नहीं दिखा पायेंगे। चुनाव आयोग ने कहा, इसका उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  रूस से गोवा जा रही फ्लाइट में बम की धमकी, उज्बेकिस्तान किया गया डायवर्ट

बता दें कि 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान होना है। पूरे हिमाचल का चुनाव एक चरण में कराया जाएगा। जबकि चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरण में कराने का फैसला किया है। राज्य में 1 नवंबर को पहले चरण के लिए मतदान कराये जायेंगे। जबकि 5 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। गुजरात विधानसभा चुनाव के नजीते हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को आयेंगे।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल