Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बड़ी ख़बर: खतरनाक होती जा रही कोरोना की दूसरी लहर, नए केसों में करीब 13% इजाफा

कोरोना संक्रमण

भारत सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए जोर-शोर से टीकाकरण में लगी हुई है लेकिन बाबजूद इसके भारत में Covid-19 के मामलों में इजाफा रुक ही नहीं रहा है| प्राप्त आंकड़ों के आधार पर शुक्रवार को कोरोनावायरस के नए केसों में 13 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है| पिछले 24 घंटे में भारत में 81,466 कोरोना वायरस के नए केज दर्ज किए गए हैं| इसके साथ ही इस दौरान 469 लोगों की मौत भी हुई है| ऐसे में सरकार की पूरी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाए|

बता दें कि पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 36,71,242 लोगों को कोरोनावायरस वैक्सीन लगाई गई है| इससे पहले 22 मार्च तो सबसे ज्यादा 34.28 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी| इसके साथ ही 6,87,89,138 लोगों को अब तक कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है|

इसे भी पढ़ें:  किसान आंदोलन: बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के घर उच्च स्तरीय बैठक,शाह,नरेंद्र तोमर और राजनाथ पहुंचे

पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए 81,466 नए मामलों के साथ ही कोरोनावायरस के कुल केसों की संख्या 12,303,131 पहुंच गई है| इसके साथ ही अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 614,696 है| वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या 11,525,039 पहुंच गई है| पिछले 24 घंटे में 50,356 लोगों ने कोरोना को हराया है| मौत के आंकड़ों की बात करें तो अब तक 163, 396 लोगों की मौत हो चुकी है|

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment