Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

भाजपा संसदीय दल की बैठक में शामिल हुए पीएम मोदी, बोले- विपक्ष से कड़ी टक्कर मिलेगी, तैयार रहें

[ad_1]

BJP Parliamentary Party Meeting: भाजपा संसदीय दल की बैठक में मौजूद प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी के नेताओं से कड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा जितनी अधिक उठेगी, सफल होगी, विपक्ष के हमले उतने ही अधिक होंगे।

बीजेपी संसदीय दल की बैठक मंगलवार सुबह संसद परिसर में हुई। बैठक की शुरुआत बीजेपी सांसदों की ओर से पीएम मोदी को पूर्वोत्तर राज्यों में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत हासिल करने के लिए बधाई देने के साथ हुई। पीएम मोदी को त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में पार्टी की जीत के लिए पार्टी नेताओं ने सम्मानित किया।

इसे भी पढ़ें:  Justice Yashwant Varma Case: जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव मंजूर, लोकसभा ने गठित की 3 सदस्यीय जांच समिति

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा जितना अधिक सफलता का स्वाद चखती रहेगी, दूसरी ओर से हमले उतने ही बढ़ेंगे। कड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा। पीएम मोदी की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब संसद में गतिरोध बना हुआ है जिसमें विपक्ष अडानी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर जेपीसी की मांग कर रहा है और भाजपा ने प्रधानमंत्री का अपमान करने के लिए राहुल गांधी से माफी की मांग की है।

भाजपा और कांग्रेस का एक-दूसरे पर आरोप

जहां विपक्षी पार्टियां राहुल गांधी की लोकसभा से सांसद के रूप में अयोग्यता को लोकतंत्र पर हमला बताती हैं, वहीं बीजेपी और एनडीए के सांसद कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर वीर सावरकर और ओबीसी समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाते रहते हैं।

इसे भी पढ़ें:  सर्द रात में आशियाना बचाने के लिए जुटी 4,000 परिवार

अडानी मामले में जेपीसी की मांग को लेकर विपक्ष ने सोमवार को काला कपड़ा पहनकर विरोध प्रदर्शन किया था और केंद्र के खिलाफ संसद परिसर से विजय चौक तक मार्च किया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अडानी मुद्दे और लोकसभा सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर केंद्र पर निशाना साधा और कहा कि देश में लोकतंत्र को कुचला जा रहा है।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल