Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

भारत में 12 से 17 वर्ष के किशोरों के लिए वैक्सीन का अध्ययन करने की जॉनसन एंड जॉनसन ने मांगी अनुमति

भारत में 12 से 17 वर्ष के किशोरों के लिए वैक्सीन का अध्ययन करने की जॉनसन एंड जॉनसन ने मांगी अनुमति

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
अमेरिकी फार्मा दिग्गज जॉनसन एंड जॉनसन (जेएंडजे) ने केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) को एक आवेदन दिया है, जिसमें भारत में 12 से 17 वर्ष की आयु के किशोरों में कोविड-19 सिंगल शॉट जेनसेन वैक्सीन का अध्ययन करने की अनुमति मांगी गई है। जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा विकसित सिंगल-शॉट वैक्सीन चरण 3 के मानव परीक्षणों में गंभीर बीमारी को रोकने में 85 प्रतिशत प्रभावकारी है।

जॉनसन एंड जॉनसन इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, “जॉनसन एंड जॉनसन अपनी कोविड-19 वैक्सीन के लिए वैश्विक पहुंच को सुविधाजनक बनाने और बच्चों की अधूरी जरूरतों को पहचानने के लिए प्रतिबद्ध है। 17 अगस्त, 2021 को, हमने केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) को 12-17 वर्ष की आयु के किशोरों में भारत में जॉनसन एंड जॉनसन कोविड-19 वैक्सीन का अध्ययन करने के लिए एक आवेदन प्रस्तुत किया।”

इसे भी पढ़ें:  पीएम मोदी 10 फरवरी को यूपी-महाराष्ट्र का दौरा करेंगे, इन नए प्रोजेक्ट्स को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रवक्ता ने कहा, “आखिरकार इम्युनिटी प्राप्त करने के लिए यह जरूरी है कि इस आबादी में कोरोना वैक्सीन क्लिनिकल परीक्षण आगे बढ़ते रहें और हम अपने कोविड-19 टीके को सभी आयु समूहों के लिए समान रूप से सुलभ बनाने के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण कार्य के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल शॉट वैक्सीन दूसरी कोविड-19 वैक्सीन है, जिसे भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल द्वारा फास्ट-ट्रैक अनुमोदन मार्ग के माध्यम से आपातकालीन उपयोग मंजूरी (EUA)दी गई है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment