Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

महंगाई से आम लोगों कुछ राहत, पेट्रोल और डीजल के दामों में 15 अप्रैल को नही हुई कोई बढ़ोतरी

Petrol Diesel Today Price, Petrol Diesel Price Today, Petrol Diesel Rates, Petrol Price Today, Diesel Price Today, Petrol Diesel Prices, Petrol Diesel Rates Today,

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार 15 अप्रैल के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। जिससे महंगाई के मोर्च पर आम लोगों के लिए कुछ राहत भरी खबर है। बता दें कि तेल कंपनियों ने लगातार 9वें दिन आम लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की हैं।

इससे पहले तेल कंपनियों ने 6 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। दरअसल, 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल के दाम में शुरू हुई बढ़ोतरी इसकी कीमतों में 14 बार वृद्धि करने के बाद बंद हुई है। पिछली 14 बार की बढ़ोतरी में पेट्रोल-डीजल 10 रुपये महंगे हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें:  Mallikarjun Kharge: ‘अडानी की दौलत ढाई साल में 13 लाख करोड़ हुई, ये कैसा जादू’…झारखंड में गरजे कांग्रेस अध्यक्ष खरगे

आपको बता दें कि 22 मार्च को देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का दौर लगातार जारी है। पेट्रोल तथा डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। इससे पहले लंबे समय तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई थी। पिछले साल 4 नवंबर के बाद से 21 मार्च तक दोनों ईंधन के दाम में कोई वृद्धि नहीं की गई थी।

दिल्ली में आज पेट्रोल 105 रुपये 41 प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल 96 रुपये 67 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में, पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 120.51 रुपये और 104.77 रुपये है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 115.12 रुपये जबकि डीजल का दाम 99.83 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर है।

इसे भी पढ़ें:  राहुल गांधी ने कोर्ट में दाखिल की दो याचिका, दोपहर 3 बजे होगी सुनवाई

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर

दिल्ली 105.41 96.67
मुंबई 120.51 104.77
कोलकाता 115.12 99.83
चेन्नई 110.85 100.94
बेंगलुरु 111.09 94.79
अहमदाबाद 105.08 99.43
चंडीगढ़ 104.74 90.83
भोपाल 118.14 101.16
जयपुर 118.03 100.92
श्रीगंगानगर 122.93 105.34
रांची 108.71 102.02
पटना 116.23 101.06
आगरा 105.03 96.58
लखनऊ 105.25 96.83
पोर्ट ब्लेयर 91.45 85.83

गौरतलब है कि यूक्रेन रूस में युद्ध अभी जारी है। इसका वैश्विक असर भी देखा जा सकता है। ऐसे में अब पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर चिंता बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर इन दिनों क्रूड आयल के दाम भी आसमान को छू रहे हैं। ऐसे में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से आम आदमी को आर्थिक चोट लग रही है।

इसे भी पढ़ें:  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और LG मनोज सिन्हा ने जोजिला टनल का लिया जायजा, बोले- हमारा कश्मीर स्विट्जरलैंड से अच्छा

इस वजह से देश में महंगा है पेट्रोल और डीजल
आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल