Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

‘मोदी जैसा लीडर दुनिया के कई देशों में चाहिए…’, स्टॉप TB पार्टनरशिप की डायरेक्टर लुसिका ने की प्रधानमंत्री तारीफ की

[ad_1]

Stop TB Partnership: स्टॉप टीबी पार्टनरशिप की कार्यकारी निदेशक डॉक्टर लुसिका डिटियू ने शुक्रवार को वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयासों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि 2018 में मैं प्रधानमंत्री मोदी से दिल्ली में मिले थे। तब पीएम ने कहा था कि भारत में हम 2025 तक टीबी को खत्म कर देंगे। उस वक्त कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने अपनी आंखें मूंद लीं। उन्हें मोदी की बातों पर विश्वास नहीं था।

मैं उनसे कहती हूं कि अपनी आंखें मूंदकर ही रखें, क्योंकि भारत 2025 तक टीबी को खत्म कर रहा है। टीबी हारेगा, भारत जीतेगा।

मोदी की तरह दुनिया में नेताओं की जरूरत

डॉ. लुसिका ने कहा कि चुने हुए नेता को चाहिए कि वह लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखे। हमें पीएम मोदी की तरह दुनिया के दूसरे देशों में नेताओं की जरूरत है। आप निश्चित रूप से दुनिया को बदल देंगे और हम सभी को आशा है। उन्होंने वन फ्यूचर, वन अर्थ, वन फैमिली, वन वर्ल्ड के बारे में भी बात की।

मंडाविया के नेतृत्व को सराहा

डॉ. लुसिका ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का भी जिक्र किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टि और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के अद्भुत नेतृत्व के चलते देश अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ रहा है। बता दें कि मंडाविया भारत में स्टॉप टीबी पार्टनरशिप के अध्यक्ष हैं।

इसे भी पढ़ें:  कश्मीर में जवानों का ड्रग पेडलर के घर छापा, उड़े होश

यह आश्चर्यजनक है कि भारत के 10 लाख टीबी पीड़ित हमारी मुहिम से जुड़ गए हैं। यह बिलकुल शानदार है। मैं ऐलान करती हूं कि मैं व्यक्तिगत रूप से वाराणसी के 5 लाख टीबी पीड़ितों का सपोर्ट करूंगी।

पीएम मोदी ने बनारस में वन वर्ल्ड समिट की शुरुआत

पीएम मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस के दौरे पर थे। यहां उन्होंने वन वर्ल्ड समिट की शुरुआत की। साथ ही राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और उच्च रोकथाम प्रयोगशाला की यूनिट का शिलान्यास किया।

कर्नाटक और जम्मू टीबी मुक्त

पीएम ने कहा कि आज भारत में TB के मरीजों की संख्या कम हो रही है। कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर को TB मुक्त अवार्ड से सम्मानित किया गया है। मैं इस सफलता को प्राप्त करने वाले लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। इसके अलावा पीएम ने कहा कि भारत अब वर्ष 2025 तक टीबी खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है, जबकि टीबी खत्म करने का ग्लोबल टार्गेट वर्ष 2030 है।

इसे भी पढ़ें:  शाहीनबाग धरना: सुप्रीम कोर्ट का फैसले पर पुनर्विचार करने से इनकार, जाने क्या कहा

क्या है स्टॉप टीबी पार्टनरशिप?

स्टॉप टीबी पार्टनरशिप एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जो दुनिया भर के स्टेकहोल्डर्स को एक साथ एक मंच पर लाने का काम कर रहा है। इस संगठन का मिशन टीबी पीड़ितों की सेवा करना है। इसकी स्थापना 2001 में हुई थी। इसके सचिवालय की मेजबानी जिनेवा में यूनाइटेड नेशंस ऑफिस फॉर प्रोजेक्ट सर्विसेज की ओर से की जाती है।

यह भी पढ़ेंकौन हैं पूर्णेश मोदी, जिनका राहुल को सजा दिलाने में रहा अहम रोल, कभी बेचा करते थे चाय



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल