Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, अब 7 लाख आय पर नहीं देना होगा टैक्स, नए स्लैब को ऐसे समझें

[ad_1]

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी एक फरवरी को नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम संपूर्ण बजट पेश कर दिया है। यह मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट है। 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में पहले से ही उम्मीद की जा रही थी कि मोदी सरकार आयकर की सीमा में बदलाव कर नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग को बड राहत देते हुए

अब यह 7 लाख सालाना से कम आय वालों को टैक्स में छूट
मिडिल क्लास को अभी 5 लाख तक कोई टैक्स नहीं देना होता है अब यह 7 लाख सालाना होगी।

अब ऐसी होगी नई टैक्स स्लैब
आय टैक्स%
0 से तीन लाख 0 फीसदी
3 से 6 लाख 5 फीसदी
6 से 9 लाख 10 फीसदी
9 से 12 लाख 15 फीसदी
12 से 15 लाख 20 फीसदी
15 लाख से ज्यादा 30 फीसदी

इसे भी पढ़ें:  एयर इंडिया के विमान में धूम्रपान करते पकड़े गए शख्स की जमानत नामंजूर, गया जेल

इससे पहले आखिरी बार साल 2014 में आयकर सीमा (Income Tax Slab) में बदलाव किया गया था। तब दो लाख की लिमिट को ढाई लाख किया गया था। फिलहाल अगर किसी की कमाई ढाई लाख रुपए सालाना से कम है तो उसे कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है। वहीं, ढाई लाख से 5 लाख रुपए सालाना तक की कमाई पर 5 फीसदी टैक्स देना पड़ता है। फिर 5 लाख से 7.5 लाख पर 10 फीसदी, 7.5 लाख से 10 लाख रुपए की आय पर 15 फीसदी, 10 लाख से 12.5 लाख रुपए की आय पर 20 फीसदी और 12.5 लाख से 15 लाख तक की आय पर 25 फीसदी और 15 लाख से ऊपर की कमाई करने वालों पर पहले की तरह 30 फीसदी टैक्स लगता है। देश लगातार बढ़ रही महंगाई से जूझ रहा है। ऐसे में टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि सरकार 5 लाख रुपए तक टैक्स से छूट दे सकती है।

इसे भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ नक्सली हमला: लापता जवान की 5 साल की बेटी ने की अपील- नक्सल अंकल प्लीज मेरे पापा को छोड़ दो

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल