Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग वाली याचिका पर विचार करने से दिल्ली हाईकोर्ट ने किया इनकार

रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग वाली याचिका पर विचार करने से दिल्ली हाईकोर्ट ने किया इनकार

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग वाली एक जनहित याचिका (पीआईएल) याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार को विचार करने से इनकार कर दिया।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति नवीन चावला की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता को चेतावनी दी कि यह लागत लगाने के लिए एक उपयुक्त मामला है।

पीठ ने कहा, “क्या यह हमें तय करना है कि भारत रत्न किसे दिया जाना चाहिए? आप या तो वापस ले लें या हम जुर्माना लगा देंगे।”

इसके बाद याचिकाकर्ता की ओर से पेश अधिवक्ता एके दुबे ने याचिका वापस लेने के लिए आगे बढ़े।

इसे भी पढ़ें:  Congress on Ram Mandir: कांग्रेस ने पूछा सवाल, "क्या 4 शंकराचार्यों के मार्गदर्शन में हो रही रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा..?"

याचिका एक राकेश द्वारा दायर की गई थी जिसमें तर्क दिया गया था कि रतन टाटा ने अपना पूरा जीवन बिना किसी व्यक्तिगत हित के राष्ट्र के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया है और राष्ट्र के लिए उनके योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

इसमें कहा गया है कि सोने के चम्मच के साथ पैदा होने के बावजूद टाटा ने एक अनुकरणीय जीवन व्यतीत किया है। याचिका में कहा गया है कि उनके पास उत्कृष्ट नेतृत्व कौशल और व्यावसायिक कौशल है जो भारत और दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करता है।

याचिका में कहा गया है कि टाटा समूह की कंपनियों ने कोविड राहत के लिए लगभग ₹3,000 करोड़ का योगदान दिया है।

इसे भी पढ़ें:  तिहाड़ जेल पहुंची ED की टीम, मनीष सिसोदिया से करेगी पूछताछ

कोर्ट को सूचित किया गया था कि टाटा को वर्ष 2000 में पद्म भूषण और 2008 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था, साथ ही 2009 में यूके के मानद नाइट कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर सहित अन्य उल्लेखनीय सम्मान से सम्मानित किया गया था।

याचिका में कहा गया है, “वित्त वर्ष 2020 में टाटा समूह की 30 कंपनियों का राजस्व 106 अरब डॉलर था। 10 समूहों में फैली 30 कंपनियां 100 से अधिक कंपनियों में काम करती हैं और सामूहिक रूप से 7.5 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देती हैं।”
इसलिए, इसने कहा कि रतन टाटा भारत रत्न से सम्मानित होने के योग्य हैं।

इसे भी पढ़ें:  किसान आंदोलन: कृषि कानूनों के विरोध में जंतर-मंतर पहुंचे किसान
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल