Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

राहुल गांधी ने गिरते लोकतांत्रिक मूल्यों पर जताई चिंता

[ad_1]

Rahul Gandhi Cambridge Lecture: कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी इन दिनों लंदन गए हुए हैं। वहां उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में मीडिया और न्यायपालिका पर केंद्र सरकार का नियंत्रण है। मेरे फोन में पेगासस से जासूसी होती है।

लोकतांत्रिक मूल्य थोपे नहीं जाने चाहिए

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम ऐसी दुनिया बनते हुए नहीं देख सकते जो लोकतांत्रिक मूल्यों ने जुड़ी हुई न हो। राहुल गांधी के संबोधन का विषय लर्निंग टू लिसेन इन 21 सेंचुरी था। इस दौरान उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों की वकालत करते हुए कहा कि इसे विश्व के किसी समुदाय पर थोपा नहीं जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:  Parag Jain New RAW Boss: रॉ के नए बॉस बने पराग जैन, बालाकोट से ऑपरेशन सिंदूर तक निभाई थी बड़ी भूमिका

लोग खुद ही जुड़ जाते हैं

राहुल के व्याख्यान के अंतिम चरण का विषय वैश्विक बातचीत की अनिर्वायता था, उन्होंने विभिन्न दृष्टिकोणों को अपनाने के नए तौर तरीकों के लिए आह्वान में विभिन्न आयामों को साथ पिरोने की कोशिश की उन्होंने कैंम्ब्रिज विश्वविद्यालय के छात्रों को यह भी समझाया कि यात्रा एक तीर्थयात्रा है जिससे लोग खुद ही जुड़ जाते हैं ताकि वे दूसरों को सुन सकें।

गिरते लोकतांत्रिक मूल्यों पर जताई चिंता

कांग्रेस सांसद ने भारत और अमेरिका में गिरते लोकतांत्रिक मूल्यों पर अपनी राय प्रकट की। उन्होंने कहा इस बदलाव में बड़े पैमाने पर असमानता और आक्रोश सामने आया है, जिस पर तत्काल ध्यान देने और संवाद की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें:  देश में 116 दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम में नहीं हुआ कोई बदलाव

भारत जोड़ो यात्रा का किया जिक्र

राहुल गांधी ने इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा को लेकर की लंबी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कश्मीर कई सालों से हिंसाग्रस्त है। सुरक्षा अधिकारियों ने जब मुझसे इस मुद्दे पर चर्चा की तो हजारों लोग तिरंगा लेकर आगे आए। एक व्यक्ति करीब आया उसने कुछ लड़कों की तरफ दिखा कर बताया कि वो उग्रवादी हैं, उन लड़कों ने मुझे घूर कर देखा लेकिन कुछ कर नहीं पाए।

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment