Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

रुद्राक्ष महोत्सव में देशभर से पहुंचे लाखों श्रद्धालु

[ad_1]

सीहोर से विपिन श्रीवास्तव की रिपोर्टः कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में गुरुवार से शुरू हुआ रुद्राक्ष महोत्सव 22 फरवरी तक चलेगा। चमत्कारी रुद्राक्ष पाने के लिए देशभर से मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम में पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं के चलते अफरा-तफरी मच गई है।

कई श्रद्धालु लापता

रुद्राक्ष लेने पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने के कारण इसलिए प्रशासन के भी हाथ पैर फूल गए हैं। लाखों की इस भीड़ में कई श्रद्धालु बीमार पड़ गए हैं तो कुछ श्रद्धालु लापता भी बताए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ इंदौर से लेकर भोपाल तक के हाईवे पर 27 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। इस जाम में करीब 2 लाख से ज्यादा लोग फंस गए हैं।

इसे भी पढ़ें:  राजकुमार संतोषी को जान से मारने की धमकी

10 लाख श्रद्धालुओं को बांटे जा रहे रुद्राक्ष

दरअसल हर साल की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि की से पहले सीहोर जिले के प्रसिद्ध कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव आज से शुरू हुआ है जो 22 फरवरी तक चलेगा इस दौरान करीब 10 लाख श्रद्धालुओं को वो रुद्राक्ष बांटे जा रहे हैं जिसके बारे में दावा किया जाता है कि जैसे पानी में डालकर पीने से ना सिर्फ बीमारी तमाम बाधा बल्कि परेशानियों का भी हल मिल जाता है। ‌

उम्मीद से ज्यादा पहुंचे श्रद्धालु

आज पहले दिन कुबेरेश्वर धाम में 5 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं और इन्हें रुद्राक्ष बांटा जा चुका है। प्रशासन को अंदाजा था कि पहले दिन करीब 2 लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे। लेकिन उम्मीद से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचने से प्रशासन की सारी व्यवस्थाएं फेल हो गई।

इसे भी पढ़ें:  Covid 19 Cases In India: भारत में 24 घंटे में कोविड-19 से 5 मौतें, ए​क्टिव केस बढ़कर 4,026 हुए, जाने राज्यों में कोविड-19 की स्थिति..!

हालांकि तैयारी के लिहाज से करीब डेढ़ सौ एकड़ जमीन पर पार्किंग स्थल बनाया गया है और साथ ही 30 एकड़ में रुद्राक्ष वितरण किया जा रहा है जिसके लिए 40 काउंटर भी बनाए गए हैं।

आस-पास के राज्यों से पहुंच रहे श्रद्धालु

लेकिन हालात यह हो गए हैं कि कई श्रद्धालु कुबेरेश्वर धाम तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। श्रद्धालु खेतों में जमीन पर लेटे हुए हैं, बैठे हुए हैं रुद्राक्ष पाने की चाह रहे हैं। रुद्राक्ष महोत्सव में लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं में छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र बिहार समेत देशभर के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  महंगाई के मोर्च पर आम लोगों के लिए राहत भरी खबर ,12 अप्रैल को नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

भीड़ इतनी ज्यादा है कि कई लोग भीड़ में परिवार से बिछड़ गए हैं और गर्मी की वजह से अब तक हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की तबीयत खराब हो गई है।

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment