Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

रेलवे और सशस्त्र बलों के कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए के लिए करना होगा इंतजार

Post Office Senior Citizen Saving Scheme: इस स्कीम में निवेश के बाद हर महीने अकाउंट में आएगा 20,050 रुपये ब्याज!

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा के बाद वित्त मंत्रालय ने 1 जुलाई से भत्ता जारी करने को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं| मंगलवार को वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक जुलाई से महंगाई भत्ते (डीए) को बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले के क्रियान्वयन का आदेश जारी कर दिया है|

लंबे अरसे से महंगाई भत्ता (डीए) में वृद्धि की आस लगाए कर्मचारियों को हाल ही में सरकार ने राहत दी और उनका बकाया डीए वृद्धि को दिए जाने का फैसला किया| हालांकि रेलवे कर्मचारियों और सशस्त्र बलों के कर्मियों को अभी इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा| दरअसल उनके लिए संबंधित मंत्रालयों द्वारा इस मसले पर अलग से आदेश जारी किए जाएंगे. इसी के बाद उन्हें बढ़े हुए डीए का लाभ मिल सकेगा|

इसे भी पढ़ें:  WFI की वार्षिक आम बैठक रद्द

अपने नवीनतम आदेश में वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग (डीओई) ने कहा कि संशोधित वेतन संरचना में ‘मूल वेतन’ शब्द का अर्थ होगा “पे मैट्रिक्स में निर्धारित स्तर पर आहरित वेतन” यानी सरकार द्वारा स्वीकृत 7वीं सीपीसी सिफारिशें. हालांकि इसमें किसी अन्य प्रकार का वेतन जैसे विशेष वेतन आदि शामिल नहीं है| सशस्त्र बलों के कर्मियों और रेलवे कर्मचारियों के संबंध में रक्षा मंत्रालय और रेल मंत्रालय द्वारा अलग-अलग आदेश जारी किए जाएंगे|”

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment