प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अग्निपथ योजना पर विपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया है। विपक्ष का आरोप है कि अग्निपथ के लिए जाति और धर्म प्रमाण पत्र मांगे जा रहे है। इस पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले की “सेना नियम 1954 और रक्षा सेवा नियमन 1987 के अनुसार भर्ती की गई। कुछ राजनैतिक पार्टियां लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। भर्ती में केवल वहीं डिटेल ली जा रही है जा पहले ली जाती थी उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
#WATCH | On Oppn's allegations that caste & religion certificates being asked for Agnipath, Union Min Anurag Thakur says, "Recruitments done as per Army Rules 1954 & Defence Service Regulation 1987. Parties like AAP try to mislead. No changes, details same as collected earlier." pic.twitter.com/249rtgE5mt
— ANI (@ANI) July 19, 2022
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार आगे उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना में लाखों लाेगों के आवेदन आएं है। कुछ राजनीतिक पार्टियां इस योजना पर गुमराह करने का काम कर रही है। वह पहले भी ऐसा कर चुके है।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियां राजनीतिक लाभ के लिए सेना पर प्रश्वनचिन्ह खड़ा कर रहीं है। वहीं, भारत का युवा देश की सेना में सेवा के लिए सब कुछ न्यौछावर करने को तैयार है। अग्निपथ योजना के तहत बड़ी संख्या में आवेदन आएं है।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को अग्निपथ योजना के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद शीर्ष अदालत ने इस योजना से संबंधित सभी याचिकाओं को दिल्ली हाईकोर्ट में ट्रांसफर कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने उच्च न्यायालय को यह निर्देश जारी किए कि योजना को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर जल्द सुनवाई कर इनका जल्द निपटारा किया जाए।











