Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

विपक्ष पर पलटवार: अनुराग ठाकुर बोले- जाति नहीं, नियमों के अनुसार होगी सेना में भर्ती

National News: अनुराग ठाकुर

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अग्निपथ योजना पर विपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया है। विपक्ष का आरोप है कि अग्निपथ के लिए जाति और धर्म प्रमाण पत्र मांगे जा रहे है। इस पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले की “सेना नियम 1954 और रक्षा सेवा नियमन 1987 के अनुसार भर्ती की गई। कुछ राजनैतिक पार्टियां लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। भर्ती में केवल वहीं डिटेल ली जा रही है जा पहले ली जाती थी उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।


समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार आगे उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना में लाखों लाेगों के आवेदन आएं है। कुछ राजनीतिक पार्टियां इस योजना पर गुमराह करने का काम कर रही है। वह पहले भी ऐसा कर चुके है।

इसे भी पढ़ें:  पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पति देवी सिंह शेखावत का हार्ट अटैक से निधन, जानें मेयर से विधायक बनने तक का सफर

उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियां राजनीतिक लाभ के लिए सेना पर प्रश्वनचिन्ह खड़ा कर रहीं है। वहीं, भारत का युवा देश की सेना में सेवा के लिए सब कुछ न्यौछावर करने को तैयार है। अग्निपथ योजना के तहत बड़ी संख्या में आवेदन आएं है।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को अग्निपथ योजना के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद शीर्ष अदालत ने इस योजना से संबंधित सभी याचिकाओं को दिल्ली हाईकोर्ट में ट्रांसफर कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने उच्च न्यायालय को यह निर्देश जारी किए कि योजना को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर जल्द सुनवाई कर इनका जल्द निपटारा किया जाए।

इसे भी पढ़ें:  पुंछ में सीजफायर उल्लंघन की खबर गलत, भारतीय सेना ने किया खंडन

 

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment