Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

विमान में यात्री ने महिला क्रू मेंबर को छुआ, फिर क्या हुआ, देखें वीडियो

[ad_1]

नई दिल्ली: दिल्ली से हैदराबाद जा रहे स्पाइसजेट के विमान में यात्री द्वारा महिला क्रू मेंबर के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। आरोप है कि यात्री ने क्रू मेंबर को छूआ। जिसके बाद वह रोने लगी। वहीं, विमान के अन्य यात्रियों का दावा है कि यह एक हादसा है। यात्री ने लिखित में माफी मांग ली थी बावजूद इसके उसे यात्रा करने से रोक दिया गया।

इस बीच सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक बुजुर्ग यात्री और महिला क्रू मेंबर के बीच तीखी बहस हो रही है। वह साथी क्रू मेंबर के रोने की बात कहती सुनाई पड़ रही है। दोनों को बहस करते देख अन्य यात्री दोनों के बीच हस्तक्षेप करवाते हैं।

 

इसे भी पढ़ें:  मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की 2 साल की सजा बरकरार, गुजरात हाईकोर्ट ने खारिज की पुनर्विचार याचिका

जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार को स्पाइसजेट के विमान संख्या SG-8133 में हुई। यह विमान दिल्ली से हैदराबाद जा रहा था जब दिल्ली एयरपोर्ट पर यह वाकया हुआ। इसके बाद यात्री को विमान से नीचे उतार दिया गया। इससे पहले एयर इंडिया के दो अलग-अलग विमानों में यात्रियों द्वारा बदसलूकी का मामला प्रकाश में आया था।

 



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment