Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सरकार ने बताया – क्यों बढ़ रहे हैं टमाटर के दाम और कब तक कम होगी कीमत?

सरकार ने बताया - क्यों बढ़ रहे हैं टमाटर के दाम और कब तक कम होगी कीमत?

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
देश में टमाटर की कीमतों में आए तेज उछाल को सरकार ने अस्थायी और मौसम-जनित परिस्थिति बताते हुए मंगलवार (27 जून) को कहा कि इसके दाम जल्द ही नीचे आ जाएंगे। उल्लेखनीय है कि देश के ज्यादातर बाजारों में टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलो के पार हो गई है। एक महीने में टमाटर की कीमतों में 20 गुना बढ़ोतरी हुई है।

गौरतलब है कि रिटेल मार्केट में इसकी कीमत करीब 40-50 रुपये किलो थी। यानी दाम करीब-करीब दोगुने हो गए हैं। कई राज्यों में बारिश और गर्मी के कारण टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है। कई जगहों पर इस साल टमाटर की बुआई पिछले साल के मुकाबले कम है। इसकी वजह से एकाएक दाम बढ़ जाने से खाना बनाने में प्रमुखता से इस्तेमाल होने वाले टमाटर ने घरों का बजट बिगाड़ने का काम किया है।

इसे भी पढ़ें:  CBI ने गूगल से फर्जी वेबसाइट की जानकारी मांगी

उपभोक्ता मामलों के विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह ने इस संदर्भ में पीटीआई-भाषा से कहा कि टमाटर की कीमतों में तीव्र वृद्धि एक अस्थायी समस्या है। उन्होंने कहा, हर साल इस समय ऐसा होता है। दरअसल टमाटर बहुत जल्द खराब होने वाला खाद्य उत्पाद है और अचानक बारिश होने से इसकी ढुलाई पर असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि मॉनसून के कारण हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है, जिससे फसल प्रभावित हुई है। इससे आपूर्ति भी सीमित हो गई है। उन्होंने कहा कि मौजूदा संकट खराब मौसम और आपूर्ति बाधाओं के दोहरे प्रभाव के कारण है।

इसे भी पढ़ें:  Manish Sisodia Got Bail: दिल्ली शराब नीति मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत..!

रोहित कुमार सिंह ने कहा, मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अगले कुछ दिनों में टमाटर की कीमतें कम होने वाली हैं। दिल्ली में सोलन और हिमाचल प्रदेश के अन्य केंद्रों से ताजा आपूर्ति की उम्मीद है। इससे कीमतों को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। मुझे लगता है कि 10 से 15 दिनों के भीतर टमाटर की कीमत कम होनी शुरू हो जाएगी।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल