Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सहेली ने दिया बयान, कहा-अंजलि नशे में थी, हादसे के रात यह हुआ…

[ad_1]

Kanjhawala death case: अंजलि नशे में थी। हादसे के वक्त अंजलि के साथ स्कूटी पर मौजूद दूसरी लड़की निधि ने मंगलवार रात यह खुलासा किया है। पुलिस को बयान देने के बाद मीडिया के सामने आई लड़की ने कहा, वह (अंजलि) नशे की हालत में थी। लेकिन फिर भी उसने स्कूटी चलाने पर जोर दिया। उसने कहा कार से टकराने के बाद वह कार के नीचे आ गई, उसके साथ घिसटती चली गई। मैं डर गई और वहां से चली गई, किसी से कुछ नहीं बताया।

ट्रक से टकराने से बची थी

आगे निधि ने कहा- वह होटल में न्यू ईयर की पार्टी करने गई थी। पार्टी से निकलने के बाद दोनों स्कूटी में साथ बैठकर निकले थे। उसने कहा अंजलि ने काफी शराब पी रखी थी। स्कूटी कौन चलाएगा, इस बात को लेकर दोनों में बहस हुई थी। लड़की ने कहा कि अंजलि काफी नशे में थी और एक बार उनकी स्कूटी ट्रक से टकराने से बच गई थी। इससे पहले दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति माालीवाल ने एक टीवी चैनल पर कहा कि निधि को भी जांच के दायरे में लाना चाहिए। कहीं ऐसा तो नहीं कि यह लड़की भी उन लड़कों से मिली हुई है।

इसे भी पढ़ें:  कोलकाता में बंद नहीं होंगे हुक्का बार, हाईकोर्ट ने रद्द किया यह आदेश

पीएम प्रोविजनल रिपोर्ट आई

इससे पहले 12 किलोमीटर सड़क पर घसीटने से अंजलि की मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पहले इसकी प्रोविजनल रिपोर्ट आई है। दिल्ली के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर, सागर प्रीत हुड्डा ने मंगलवार शाम को कहा- मृत लड़की के पोस्टमॉर्टम की प्रोविजनल रिपोर्ट से पता चलता है कि मृत्यु से पहले की चोटें, सदमा और रक्तस्राव और शरीर को घसीटना मौत का कारण था।

अंतिम संस्कार किया गया 

वहीं, पोस्टमार्टम के बाद मृतका के पार्थिव शरीर का सुल्तानपुरी में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अंजलि की मां से फोन पर बात की है। सीएम ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि पीड़िता की मां से बात हुई है। बेटी को न्याय दिलवाएंगे। बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे। सीएम ने परिजनों को 10 लाख रुपय मुआवजा देने का ऐलान भी किया है।

इसे भी पढ़ें:  पीएम मोदी ने मुंबई मेट्रो की दो लाइनों का किया उद्घाटन, सीएम शिंदे बोले महाराष्ट्र की जनता का सौभाग्य



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment