Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सात दिनों में छठी बार महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, आज इतनी बढ़ीं कीमतें

महंगाई ने निकाला जनता का दम, आज फिर इतने बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
देश में पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बेकाबू हो चुके हैं। सोमवार यानी 28 मार्च, 2022 को एक बार फिर सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने तेल के रिटेल दामों में वृद्धि कर दी है। यह सात दिनों में छठी बार है, जब पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है। सोमवार को पेट्रोल 30 पैसे तो डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।

बता दें कि एक हफ्ते में ही पेट्रोल चार रुपये प्रति लीटर और 4.1 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। अभी कल यानी रविवार को ही पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 55 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। अगर कच्चे तेल की बात करें तो सोमवार की सुबह अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंटक्रूड ऑयल 114 डॉलर प्रति बैरल के रेट से चल रहा था।

इसे भी पढ़ें:  बधाई: मीराबाई चानू ने ओलंपिक में रजत पदक जीता, भारत को मिला पहला मेडल

पेट्रोल-डीजल के मौजूदा रेट
दिल्ली: पेट्रोल – ₹99.41 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.77 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹114.19 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.50 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹108.85 प्रति लीटर; डीजल – ₹93.92 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल – 105.18 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹95.33 प्रति लीटर

बता दें कि पेट्रोल तथा डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को फिर बढ़ाई गईं। अगले ही दिन यानी 23 मार्च को इनकी कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई। तब से अब तक दोनों ही ईंधन तेल छह बार महंगे हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें:  Ram Lalla Surya Tilak : रामलला का सूर्य तिलक हुआ, देखिए अद्भुत वीडियो
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment