Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

‘सीनियर ने बोलीं भद्दी बातें…’, छात्रा ने किया खुदकुशी का प्रयास

[ad_1]

Telangana: तेलंगाना के वारंगल जिले में एक जूनियर डॉक्टर ने खुदकुशी का प्रयास किया। उसका इलाह हैदराबाद के निजाम इंस्टीट्यूट में चल रहा है। उसकी हालत बेहद नाजुक है। परिवारवालों का आरोप है कि उनकी बेटी का सीनियर मानसिक रुप से प्रताड़ित कर रहा था। वह छात्रा के बारें में भद्दे कमेंट कर रहा था।

गुरुवार को तेलंगाना की गवर्नर डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन ने पीजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा को गंभीर स्थिति में देखना दर्दनाक है। उसने रैगिंग की शिकायत की थी। रैगिंग का प्रकरण एक संवेदनशील मामला है। इस प्रकरण की पूरी जांच होनी चाहिए।

22 फरवरी को ड्यूटी पर बेहोश मिली थी छात्रा

दरअसल, धारावती प्रीति वारंगल जिले के काकतीय मेडिकल कॉलेज में पीजी प्रथम वर्ष की छात्रा है। पिता धारावती नरेंद्र का आरोप है कि चार दिन पहले सीनियर छात्र डॉक्टर सैफ ने एमजीएम अस्पताल में ड्यूटी के दौरान बेटी को प्रताड़ित किया। शिकायत मिलने पर वारंगल पुलिस ने केस दर्ज किया।

इसे भी पढ़ें:  लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों के तीन 'मददगार' गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि वारंगल के एक मेडिकल कॉलेज के एक जूनियर डॉक्टर ने 22 फरवरी को कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया। उसके परिवार ने आरोप लगाया कि उसने एक वरिष्ठ चिकित्सक द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण आत्महत्या का प्रयास किया। उसका वर्तमान में हैदराबाद के निज़ाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में इलाज चल रहा है। वह ड्यूटी पर बेहोश मिली थी।

मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने बनाई कमेटी

वहीं, काकतीय मेडिकल कॉलेज के अफसरों ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई है। अभी छात्रा के ठीक होने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद उसका बयान लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  मंगलुरु में 130 छात्र अस्पताल में भर्ती

यह भी पढ़ें: Telangana Accident: तेलंगाना में ट्रक से हुई बस की टक्कर, 49 लोग बुरी तरह घायल, 15 की हालत गंभीर



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment