Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सोने के 12 बिस्किट के साथ तस्कर अरेस्ट, इतनी है कीमत

[ad_1]

West Bengal: पश्चिम बंगाल में बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से एक तस्कर को दबोचा है। उसके पास से सोने के 12 बिस्किट बरामद हुए हैं। उसने अपनी कमर में इन बिस्किट्स को बांध रखा था। बीएसएफ ने आरोपी तस्कर से पूछताछ की है। इसके बाद हेल्पलाइन जारी की गई है।

यह पूरा मामला उत्तर 24 परगना के तराली स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा का है। बीएसएफ 112 वीं वाहिनी के तराली चौकी को इनपुट मिला था कि तस्करी होने वाली है। जवानों ने घेराबंदी की। तभी एक शख्स चोरी छिपे भारतीय सीमा में प्रवेश करता दिखाई दिया।

24 परगना का रहने वाला है तस्कर

जवानों ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान  तस्कर के कमर मे बंधे करीब 12 सोने के बिस्किट मिले। जिसका वजन 1,394 किलो ग्राम है। बरामद बिस्किट की कीमत 80,93,424 आंकी जा रही है। वहीं पकड़े गए तस्कर की पहचान अब्दुल लतीफ सरदार के तौर पर हुई है, जो उत्तर 24 परगना जिले का रहने वाला है।

इसे भी पढ़ें:  ED ने टीएमसी राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले को किया गिरफ्तार, यह है वजह

तस्कर ने बताया कि उसे सोने की बिस्किट नित्यानंदकाठी के रहने वाले मोंटू ने दिए थे। बीएसएफ ने तस्कर के ऊपर कानूनी करवाई के लिए उसे कस्टम विभाग को सौंप दिया है।

बीएसएफ ने जारी की हेल्पलाइन नंबर

बीएसएफ ने तस्करों पर नकेल कसने के लिए दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं। 14419 और 9903472227 है। बीएसएफ ने तस्करों के खिलाफ सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखने के साथ-साथ उचित इनाम देने की भी घोषणा की है।

कोलकाता से अमर देव पासवान की रिपोर्ट।

यह भी पढ़ें: गौतस्करी मामले में तृणमूल नेता अनुब्रोतो की जमानत कोलकाता HC से खारिज, ED को मिली दिल्ली ले जाने की मंजूरी

इसे भी पढ़ें:  सीआरपीएफ ने पिछले साल 1 मार्च से 175 आतंकवादियों को मार गिराया, 183 को पकड़ा



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment