Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी हमलों को लेकर चार खुफिया अलर्ट जारी

स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी हमलों को लेकर चार खुफिया अलर्ट जारी

जब भी देश में कोई बड़ा मौका आता है, तो पाकिस्तान नई आतंकी प्लानिंग शुरू कर देता है। अब सुरक्षा एजेंसियों को खबर मिली है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों की ओर से रक्षा प्रतिष्ठानों, अग्रिम चौकियों आदि पर हमले की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए देश में हथियार और गोला-बारूद भी भेजे जा रहे। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पहले से अलर्ट थीं, लेकिन अब चौकसी को और ज्यादा बढ़ा दिया गया है।

इस रविवार (15 अगस्त) को स्वतंत्रता दिवस से पहले खुफिया एजेंसियों ने आतंकी हमले का अलर्ट जारी कर दिया है। खुफिया अलर्ट के अनुसार, पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को बाधित करने की साजिश रच रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  चीन के साथ तनाव के बीच भारत को मिले 5 और राफेल फाइटर जेट

यह बताया गया है कि कुछ दिनों की अवधि में चार अलग-अलग अलर्ट जारी किए गए हैं और दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक के क्षेत्रों को आतंकी समूह निशाना बना सकते हैं।
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से लगी नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है, क्योंकि ये दोनों आतंकी समूह अपने लॉन्चपैड के जरिए आतंकवादियों को भारत में भेज सकते हैं।

खुफिया एजेंसियों को पता चला है कि आतंकवादी इस बार ऐसे विस्फोटकों का इस्तेमाल कर सकते हैं कि आईईडी मेटल डिटेक्टरों को भी उपकरणों का पता लगाना मुश्किल हो सकता है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से लगी नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है, क्योंकि ये दोनों आतंकी समूह अपने लॉन्चपैड के जरिए आतंकवादियों को भारत में भेज सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  गृहमंत्री अमित शाह बोले- किसानों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा यह बजट

खुफिया एजेंसियों को पता चला है कि आतंकवादी इस बार ऐसे विस्फोटकों का इस्तेमाल कर सकते हैं कि आईईडी मेटल डिटेक्टरों को भी उपकरणों का पता लगाना मुश्किल हो सकता है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल