Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हाइकोर्ट की इजाज़त बिना सांसदों-विधायकों के खिलाफ वापस नहीं होंगे आपराधिक मामले :- सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट, Himachal News,

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
हाईकोर्ट की इजाजत के बिना सासंदों और विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले वापस नहीं लिए जाएंगे| सुप्रीम कोर्ट ने इस बारे में आज बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि राज्य सरकारें संबंधित हाईकोर्ट की इजाजत के बिना केस वापस नहीं ले सकेंगी| हाईकोर्ट हाल ही में केरल के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर भी फैसला देंगे|

कोर्ट ने ये भी कहा कि सभी हाई कोर्ट के रजिस्टार जरनल अपने चीफ जस्टिस को सांसद और विधायकों के खिलाफ लंबित, निपटारे की जानकारी दें| सीबीआई कोर्ट और अन्य कोर्ट सांसदों और विधायकों के खिलाफ लंबित मामलों की सुनवाई जारी रखें| सासंदों/ विधायकों के खिलाफ आपराधिक ट्रायल के जल्द निपटारे की निगरानी के लिए सुप्रीम कोर्ट स्पेशल बेंच का गठन करेगा|

इसे भी पढ़ें:  Delhi: दिल्ली विधानसभा में जोरदार हंगामा, आतिशी, गोपाल राय सहित आप के 12 विधायक विधानसभा से निलंबित..!

सुप्रीम कोर्ट ने सासंदों/ विधायकों के खिलाफ लंबित मामलों पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल न करने पर केंद्र सरकार से नाराजगी भी जताई| सीजेआई एनवी रमना ने कहा कि हमने शुरू में ही केंद्र से आग्रह किया था कि वो सांसदों/ विधायकों से संबंधित लंबित मामलों में गंभीर हो, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से कुछ नहीं हुआ| कोई प्रगति नहीं हुई|

ईडी की स्टेट्स रिपोर्ट पेपर में छपने पर नाराज़गी जताई कहा कि आज हमने पेपर में रिपोर्ट पढ़ी| सब मीडिया को पहले मिल जाता है| एजेंसी अदालत को कुछ नहीं देती| ईडी के हलफनामा भी फॉर्मेट में नहीं है और इसमें सिर्फ आरोपियों की सूची है| सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करने के लिए आखिरी मौका दिया| कोर्ट ने दो हफ्ते के समय के भीतर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है|

इसे भी पढ़ें:  गुलाम नबी आजाद के वफादारों ने छोड़ा साथ, कांग्रेस में की वापसी

सीबीआई की तरफ से एसजी तुषार मेहता ने कहा कि सीबीआई ने इस मामले में अभी स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल नहीं की है| कुछ समय चाहिए रिपोर्ट दाखिल करने के किए| एसजी तुषार मेहता ने कोर्ट से फॉर्मेंट के हिसाब से स्टेट्स रिपोर्ट दाख़िल करने के लिए समय मांगा|

सीजेआई ने कहा कि एक स्पेशल बेंच का गठन करना होगा, जो इन मामलों की निगरानी करेगी| तुषार मेहता ने कहा कि वो भरोसा दिलाते हैं कि केंद्र सरकार इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है| जल्द ही सही तरीके से स्टेटस रिपोर्ट जारी की जाएगी|

वकील कामिनी जयसवाल ने कहा कि अकेले गुजरात में 7000 अपील लंबित हैं. अदालती आदेश सिर्फ ट्रायल को लेकर है| सीजेआई ने कहा कि वो इन मुद्दों पर स्पष्टीकरण के लिए स्पेशल बेंच का गठन करेंगे|

इसे भी पढ़ें:  मौत का दर्दनाक मंजर हुआ CCTV कैमरे में कैद, बेकाबू कार ने लूना सवार को हवा में उड़ाया, Viral Video
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment