Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल को 1470 करोड़ की लागत से बने एम्‍स की सौगात, 30 लाख आबादी होगी लाभान्वित

-narendra-modi-in-himachal-pradesh-today-inauguration-of-aiims

बिलासपुर |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम मोदी तय समय पर बिलासपुर पहुंच गए। बिलासपुर में एम्‍स और हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज का उद्घाटन करने के साथ मेडिकल डिवाइस पार्क और पिंजौर नालागढ़ फोरलेन की आधारशिला रखी। लुहणू मैदान से चुनावी हुंकार भी भरेंगे।

इसके बाद कुल्‍लू में दशहरा महोत्‍सव में शामिल होंगे। अंतरराष्‍ट्रीय कुल्‍लू दशहरा में भगवान रघुनाथ जी व अन्‍य देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेंगे। पीएम का हेलीकाप्टर बिलासपुर के एम्स परिसर में ठीक 11:20 पर उतरा। एम्स बिलासपुर में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व एम्स प्रबंधन ने उनका स्वागत किया। चुनावी वर्ष में पीएम मोदी का यह हिमाचल दौरा काफी खास है।

इसे भी पढ़ें:  हत्या के आरोपी भाजपा नेता को होटल डायनामाइट से उड़ाया

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, भाजपा के प्रदेश के मंत्री, कैबिनेट मंत्री व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment