Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

16 CCTV से रहेगी निगरानी, बेटे की जगह बदली

[ad_1]

Atiq in Naini Jail: माफिया अतीक अहमद प्रयागराज के नैनी जेल पहुंच चुका है। इससे पहले उसका जेल में मेडिकल टेस्ट हुआ। इसके बाद उसे हाई सिक्योरिटी बैरक में भेज दिया गया। अतीक के हर मूवमेंट पर नजर रखने के लिए 16 CCTV कैमरे लगाए गए हैं।

अतीक के भाई अशरफ को भी उमेश पाल मर्डर केस में बरेली से नैनी जेल लाया गया है। वहीं, अतीक का दूसरे नंबर का बेटा अली पहले से इसी जेल में है। अली का बैरक बदल दिया गया है। जेल प्रशासन ने ऐसा इंतजाम किया गया है कि मंगलवार को पेशी से पहले इन तीनों की मुलाकात न होने पाए।

चेहरे पर थकान, टेस्ट के बाद आराम करने पहुंचा अतीक

अतीक के नैनी जेल पहुंचने पर उसका मेडिकल टेस्ट किया गया। उसकी तलाशी ली गई। उसके चेहरे पर थकान थी। उसने सिर पर बांधा अपना गमछा खोला। फिर पानी पीया। इसके बाद आराम करने लगा।

इसे भी पढ़ें:  कोरोना की विदेशी वैक्सीन मंज़ूर होने पर राहुल गांधी ने शायराना अंदाज़ में किया सरकार पर तंज

जेल में अतीक को वही खाना दिया जाएगा, जो जेल मेन्यू के हिसाब से अन्य कैदियों को मिलता है।

जेल के बाहर भी सुरक्षा घेरा बेहद सख्त

प्रशासन ने जेल के बाहर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। कई थानों की फोर्स के साथ सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया गया है। मुख्य गेट पर बैरिकेडिंग की गई है। मिर्जापुर रोड पर स्थित गेट पर पुलिस बल तैनात है। डीआईजी जेल शैलेंद्र छुट्टी पर हैं, इसलिए उनकी जगह जेल मुख्यालय ने डीआईजी एके सिंह को चार्ज दिया है।

इसे भी पढ़ें:  Tripura Election Result 2023 Live Updates: त्रिपुरा में किसकी सरकार?

जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना गया है। अतीक की सेल के आसपास सभी सुरक्षा कर्मियों के पास बॉडी वियर कैमरे होंगे।

लखनऊ से रखी जा रही अतीक के मूवमेंट पर नजर

अतीक जिस बैरक में है, वहां 50 कैदियों की रखने की क्षमता है। लेकिन इस समय अतीक अकेला है। बैरक में लगे हाई सिक्योरिटी CCTV की मदद से लखनऊ कारागार निदेशालय से भी पैनी नजर रखी जा रही है।

कल होगी कोर्ट में अतीक की पेशी

अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल में बंद था। उसे लेकर रविवार को यूपी एसटीएफ साबरमती जेल से निकली थी। सोमवार को वह नैनी जेल पहुंचा। 1271 किमी का सफर करीब 24 घंटे में पूरा हुआ। रास्ते में सात जगहों पुलिस ने पड़ाव लिया था।

इसे भी पढ़ें:  देश में अर्धसैनिक बलों के जवानों की बढ़ती आत्महत्या चिंता का विषय, पिछले 10 साल में 1205 की खुदकुशी

बता दें कि कल यानी 28 मार्च को अतीक अहमद उमेश पाल के अपहरण केस में प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होगा। उमेश पाल, पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या का चश्मदीद गवाह था। उसकी 24 फरवरी को प्रयागराज में हत्या कर दी गई। अतीक अहमद उमेश पाल हत्याकांड में भी आरोपी है।

यह भी पढ़ें: Umesh Pal Case: 17 साल बाद आएगा फैसला, अतीक-अशरफ को मिल सकती है 10 साल कैद से लेकर फांसी तक की सजा



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल