Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

50 दिन 3200 किलोमीटर का सफर, यहां जानें दुनिया के सबसे बड़े रिवर क्रूज ‘गंगा विलास’ के बारे में

[ad_1]

वाराणसी से पीयूष आचार्य की रिपोर्ट: वाराणसी से दुनिया का सबसे बड़ा रिवर क्रूज “गंगा विलास” 13 जनवरी को आसाम के डिब्रूगढ़ और बंगलादेश के लिए रवांना होने वाला है। इसी के साथ जल परिवहन के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा जाने वाला है ये क्रूज 3200 किलोमीटर की यात्रा 50 दिनों में पूरा करेगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है।

पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

बताया जा रहा है इस क्रूज को पीएम मोदी वर्चुली हरी झंडी दिखाएंगे तो दूसरी तरफ गंगा घाट क्रूज के पहले सफर के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। जल पर्यटन को बढ़ावा देने के क्षेत्र में काशी ने एक नई शुरुवात हो रही है अपने देश के साथ प्रदेश तक की इस यात्रा को अब जलमार्ग से पूरा होने जा रहा है सदियों पुरानी जलमार्ग की यात्रा एक बार फिर से सजीव हो उठी है।

इसे भी पढ़ें:  धीरेंद्र शास्त्री ने तोड़ी चुप्पी

सबसे बड़ी नदी यात्रा

वाराणसी से असम के बोगीबील तक इस क्रूज सेवा के जरिए पर्यटन को तो बढ़ावा मिलेगा ही बल्कि एक नई शुरुवात भी हो रही है। गंगा विलास क्रूज वाराणसी से बंगलादेश की इस यात्रा में 27 नदी प्रणालियों को होकर गुजरेगा और ये यह विश्व धरोहर स्थलों सहित 50 से अधिक पर्यटक स्थलों पर भी पहुंचेगा। दुनिया में किसी रिवर क्रूज द्वारा की जानी वाली यह सबसे बड़ी नदी यात्रा मानी जा रही है।

क्रूज में ओपन स्पेस बालकनी, जिम, स्टडी रूम, लाइब्रेरी

दुनिया सबसे बड़े क्रूज के इस पहली यात्रा में पहली बार में 32 स्वीडिश यात्री सफर करेंगे जो 10 जनवरी को ही वाराणसी पहुंच जाएंगे और तीन दिन काशी दर्शन और मिर्जापुर और चुनार घूमने के बाद अपनी 50 दिनों की क्रूज यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस यात्रा के जरिए नदियों के किनारे बसे भारतीय संस्कृति और सभय्ता को जनाने और समझने का मौका भी मिल पाएगा। इस लक्जरी क्रूज में पांच सितारा होटल जैसी सुविधाओं से सुसज्जितद 18 सुइट्स है और इसकी लंबाई 62.5 व चौड़ाई 13 मीटर है इसमें ओपन स्पेस बालकनी, जिम, स्टडी रूम, लाइब्रेरी है तो दूसरी तरफ मनोरंजन के लिए संगीत के साथ छोटा सा ओडिटोरियम और सांस्कृतिक आयोजन की भी व्यवस्था है और साथ ही स्पा, सैलून के साथ चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ण्ध रहेगी ये क्रूज 80 सैलानियो को बड़े आराम से ले जा सकेगा तो दूसरी तरफ 32 से अधिक क्रूज स्टाफ भी इसमें मौजूद रहेंगे।

इसे भी पढ़ें:  चुनाव और G 20 कार्यक्रमों को लेकर 26 फरवरी को बीजेपी अध्यक्ष की बैठक

यह भी जानें 

गंगा विलास क्रीज सात जनवरी को कोलकाता से वाराणसी पहुंचेगा और फिर 13 जनवरी को पर्यटको को लेकर यहां से रवाना होगा और 10 जनवरी 32 स्वीडिश पर्यटक जो इस क्रूज में सफर करेंगे वो एयर इंडिया के फ्लाइट से वाराणसी पहुंचने का कार्यक्रम है जिसकी स्वागत की ख़ास तयारी की गयी है।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल