Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Bengaluru-Mysore Expressway का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

[ad_1]

Bengaluru-Mysore Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक जाएंगे, जहां वे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 118 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे के जरिए बेंगलुरु से मैसूर का सफर अब सिर्फ 75 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। वर्तमान में दोनों शहरों के बीच की यात्रा पूरी करने में 3 घंटे का समय लगता है। बता दें कि पीएम मोदी होसपेटे रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे जिसे हम्पी स्मारकों के अनुरूप बनाया गया है।

118 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे (Bengaluru-Mysore Expressway) की निर्माण में 8 हजार 480 करोड़ रुपये की लागत आई है। उद्घाटन से संबंधित जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ये एक महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी परियोजना है, जो कर्नाटक के विकास में योगदान देगी।

इसे भी पढ़ें:  कांग्रेस की आज से भारत जोड़ो यात्रा, 5 महीने में 3570 किमी दूरी करेगी तय

जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे एनएच (राष्ट्रीय राजमार्ग)-275 का एक हिस्सा है। इसमें चार रेल ओवरब्रिज, 9 महत्वपूर्ण पुल, 89 अंडरपास और ओवरपास बनाए गए हैं। बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का निर्माणकार्य दो चरणों में पूरा किया गया है।

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक ट्वीट कर कहा कि एक्सप्रेसवे के जरिए श्रीरंगपटना, कूर्ग, ऊटी और केरल जैसे क्षेत्रों तक पहुंच में सुधार होगा, जिससे पर्यटन क्षमता बढ़ेगी।

केंद्रीय मंत्री गडकरी के ट्वीट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट से कर्नाटक के विकास में काफी मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें:  One Nation-One Election: पूरे देश में एक साथ चुनाव करवाने पर गरमाई चर्चा

बता दें कि एक्सप्रेसवे का निर्माण केंद्र सरकार की प्रमुख भारतमाला परियोजना (बीएमपी) के हिस्से के रूप में किया गया है। बाइक, ऑटो और अन्य धीमी गति वाले वाहनों को एक्सप्रेसवे पर चलने की अनुमति नहीं होगी।

बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे के लाभ

बेंगलुरु से मैसूर की दूरी 3 घंटे के बजाय 90 मिनट में तय हो सकेगी। 59 ओवर और अंडरपास के निर्माण से जाम की समस्या खत्म होगी। एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद कनेक्टिविटी में सुधार भी होगा, जिससे निवेशक शहर की ओर आकर्षित होंगे।



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment