Breaking News : मुंबई 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और आतंकवादी तहव्वुर राणा के मामले में जांच एजेंसी को बड़ी सफलता मिली। तहव्वुर राणा को यूएस से दिल्ली लाया गया। अमेरिका का विशेष विमान गल्फस्ट्रीम G550 पालम एयरपोर्ट पर लैंड हो गया, जिससे राणा को लाया गया।
इस दौरान पालम एयरपोर्ट पर एनआईए की टीम उपस्थित है, जो रिमांड में लेकर तहव्वुर राणा को मेडिकल के लिए ले जाएगी। इसके बाद उसे दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा।
The aircraft carrying the 26/11 Mumbai attacks accused Tahawwur Hussain Rana lands in India following his extradition by the US. #TahawwurRana pic.twitter.com/a4g5MTcao9
— ANI (@ANI) April 10, 2025
आतंकी तहव्वुर राणा की पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। अदालत के आसपास किसी को जाने की इजाजत नहीं दी गई। कोर्ट में पेशी के बाद उसे एनआईए मुख्यालय ले जाया जाएगा, जहां उससे कड़ाई से पूछताछ की जाएगी।
गल्फस्ट्रीम G550 यूएस का बिजनेस जेट विमान है। जनरल डायनेमिक्स की गल्फस्ट्रीम एयरोस्पेस इकाई ने जॉर्जिया में इस विमान को बनाया है। यूएस की सेना गल्फस्ट्रीम G550 डिजाइन को C-37B और EA-37B कम्पास कॉल के रूप में इस्तेमाल करती है। यह 12,500 किलोमीटर तक की लंबी दूरी का विमान है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण को लेकर बयान जारी किया है। एनआईए ने अपने बयान में बताया कि किस तरह से तहव्वुर राणा का सफलतापूर्वक प्रत्यर्पण किया गया और अब भारत में उसके खिलाफ ट्रायल चलेगा। यूएस कोर्ट के आदेश के करीब 2 साल बाद मुंबई अटैक के आतंकी को भारत लाया गया।
एनआईए ने कहा कि भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि के तहत शुरू की गई कार्रवाई के तहत तहव्वुर राणा को अमेरिका में न्यायिक हिरासत में रखा गया था। राणा ने प्रत्यर्पण को रोकने के लिए कानूनी अड़गे डाले थे, लेकिन आखिरकार उसे भारत लाने का रास्ता साफ हो गया।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण को लेकर बयान जारी किया है। एनआईए ने अपने बयान में बताया कि किस तरह से तहव्वुर राणा का सफलतापूर्वक प्रत्यर्पण किया गया और अब भारत में उसके खिलाफ ट्रायल चलेगा। यूएस कोर्ट के आदेश के करीब 2 साल बाद मुंबई अटैक के आतंकी को भारत लाया गया।
एनआईए ने कहा कि भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि के तहत शुरू की गई कार्रवाई के तहत तहव्वुर राणा को अमेरिका में न्यायिक हिरासत में रखा गया था। राणा ने प्रत्यर्पण को रोकने के लिए कानूनी अड़गे डाले थे, लेकिन आखिरकार उसे भारत लाने का रास्ता साफ हो गया।
- Samsung Galaxy F16 5G: जबरदस्त फीचर्स वाला नया 5G स्मार्टफोन, कीमत और स्पेसिफिकेशन जानें..!
- iQOO Neo 10R 5G: दमदार प्रोसेसर, धांसू कैमरा और तगड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन,कीमत और फीचर्स जानें..!
- POCO M7 Pro 5G: जबरदस्त कैमरा, दमदार बैटरी और तगड़े फीचर्स वाला स्मार्टफोन | कीमत और स्पेसिफिकेशन जानें.!
- Bajaj Pulsar 150: दमदार इंजन और शानदार माइलेज वाली स्पोर्टी बाइक कीमत और फीचर्स जानें..!
- Yamaha XSR 155: स्टाइलिश डिजाइन, दमदार इंजन और शानदार माइलेज वाली बाइक कीमत और फीचर्स जानें!
- Breaking News: पढ़े.! कस्टोडियल मौत केस में पूर्व IG जैदी समेत आठ पुलिसकर्मीयों को सजा का ऐलान..!












