Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

CM बोम्मई बोले- बेंगलुरु में भी राम मंदिर बनाएंगे

[ad_1]

Karnataka Budget 2023: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवाराज बोम्मई ने शुक्रवार को राज्य का 2023-24 बजट पेश किया। इस दौरान सीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बेंगलुरु में भी राम मंदिर बनाया जाएगा। बोम्मई ने कहा कि बेंगलुरु के रामनगर में राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य विधानसभा में बजट प्रस्तुति के दौरान घोषणा करते हुए ये भी कहा कि अगले 2 वर्षों में हमारी सरकार की ओर से 1000 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न मंदिरों और मठों का विकास और नवीनीकरण किया जाएगा।

बजट के दौरान कांग्रेस विधायकों ने जताया अनोखा विरोध

उधर, कांग्रेस विधायकों ने बजट पेश होने के दौरान अनोखे तरीके से विरोध जताया। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई जिस वक्त बजट भाषण पढ़ना शुरू किया, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और अन्य कांग्रेस नेताओं को कानों में फूल लगाए देखा गया। विपक्ष के नेता सिद्धारमैया और केपीसीसी प्रमुख डीके शिवकुमार सहित कांग्रेस के अन्य नेता कानों में फूल लगाकर विधानसभा पहुंचे।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने पिछले बजट और 2018 के घोषणापत्र के वादों को पूरा नहीं करके कर्नाटक के लोगों को धोखा दिया है। विपक्ष ने राज्य सरकार के बजट को KiviMeleHoova कहा है। दरअसल, ये एक कन्नड़ कहावत है, जिसका अर्थ है कि अगर कोई आपको बेवकूफ बना रहा है, तो इसका मतलब है कि वो आपको भ्रमित कर रहा है।

इसे भी पढ़ें:  माणिक साहा ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

सिद्धारमैया बोले- बोम्मई सरकार ने लोगों से झूठे वादे किए

विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने दावा किया कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने लोगों से झूठे वादे किए हैं। इस दौरान कांग्रेस विधायक हंगामा करते रहे। कांग्रेस विधायकों के हंगामे पर विधानसभा अध्यक्ष ने उनसे शांत रहने और मुख्यमंत्री को बजट पेश करने की अनुमति देने का अनुरोध किया, लेकिन विधायक विरोध करते रहे।

बजट पेश करने से पहले सीएम बोम्मई श्रीकांतेश्वर और श्री अंजनेय स्वामी मंदिर पहुंचे। बता दें कि कर्नाटक में इस साल अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं। कांग्रेस, विशेष रूप से विपक्ष के नेता सिद्धारमैया, बार-बार भाजपा सरकार पर यह दावा करते हुए हमला करते रहे हैं कि सत्तारूढ़ पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 600 वादे किए थे, लेकिन उनमें से मुश्किल से 10 प्रतिशत ही पूरे किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें:  LPG Supply Crisis: पश्चिम एशिया में तनाव से भारत में रसोई गैस सिलेंडर पर मंडराया खतरा, सप्लाई पर संकट से बढ़ सकती हैं कीमतें,,!



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment