Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

Jammu Kashmir News: कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के मारगी, लोलेब क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर ऑपरेशन शुरू किया था।

सेना के चिनार कोर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि “मारगी ऑपरेशन, कुपवाड़ा: 5 नवंबर को आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में विशेष खुफिया सूचना मिलने पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन शुरू किया। संपर्क स्थापित होने पर मुठभेड़ हुई, ऑपरेशन जारी है।”

इसके अलावा, बंडिपोरा में चल रहे ऑपरेशन ‘कैत्सन’ के तहत सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया है। भारतीय सेना के चिनार कोर ने बताया, “बंडिपोरा के कैत्सन ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया। ऑपरेशन जारी है।”

इसे भी पढ़ें:  मंदी के संकेत, अमेजन 18,000 से अधिक कर्मचारियों की करेगा छंटनी

मंगलवार को, भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने बंडिपोरा के चुनतावाड़ी कैत्सन क्षेत्र में एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था, जब सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। इसके अलावा, जम्मू और कश्मीर पुलिस ने 22RR और 92BN सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक आतंकवादी सहयोगी अशिक़ हुसैन वानी को गिरफ्तार किया, जो कश्मीर के सोपोर के तुजार शरीफ का निवासी है।

जम्मू कश्मीर में (Jammu Kashmir) पिछले कुछ दिनों में आतंकवादियों से संबंधित कई घटनाएं सामने आई हैं, जैसे 3 नवंबर को श्रीनगर में हुए ग्रेनेड हमले में 12 लोग घायल हुए थे, और 2 नवंबर को अनंतनाग जिले में हुए एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे।
इसे भी पढ़ें:  कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच पीएम मोदी ने बुलाई अहम बैठक
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now