Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा चुनाव में दाव पर लगे हैं ये रिश्ते ..!

Photo of author

Tek Raj


Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा चुनाव में दाव पर लगे हैं ये रिश्ते ..!

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) में 5 अक्टूबर को वोटिंग होने वाली है। बीजेपी और कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, जन नायक जनता पार्टी चुनावी मैदान में डटी हुई है। यहाँ मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा में ही दिख रहा है। फिर भी इनकी हार-जीत में जेजेपी-एएसपी, इनेलो-बसपा गठबंधनों के साथ आप और निर्दलीय उम्मीदवार अहम भूमिका निभाएंगे।

जहाँ 10 साल सरकार चाल्ने के बाद भाजपा के लिए हरियाणा चुनाव साख बचाने का सवाल है। अगर वो हार गई तो देश में ये मैसेज चला जाएगा कि भाजपा का स्वर्णिम युग अब ढलान पर है। इसके अलावा आगे आने वाले चुनावों के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर हो जाएगा। इससे भी बढ़कर देश पर इसका असर पड़ेगा. केंद्र सरकार कमजोर हो जाएगी और बड़े फैसले लेने से बचेगी

उधर, कांग्रेस लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद से काफी जोश में है। हरियाणा को तो वो जीता हुआ मानकर चल रही है। हरियाणा में हार या जीत ही कांग्रेस की प्रतिष्ठा को तय करेगा। जहाँ कांग्रेस भाजपा आप और अन्य दलों ने चुनावी मैदान में कूदकर इस चुनाव को रोचक बना दिया है। वहीँ इस बार सत्ता की इस लड़ाई में खिलाड़ियों के साथ-साथ कई परिवारों के सदस्य भी आमने-सामने होने से और भी रोमाचक बना दिया है। इस बार के चुनाव में दादा-पोते, चाचा-भतीजे, भाई-बहन में मुकाबला देखने को मिलेगा।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example