Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ISRO PSLV C62 Mission: रास्ता भटकने से PSLV-C62 मिशन असफल, ISRO और भारत को बड़ा झटका

ISRO PSLV C62 Mission: रास्ता भटकने से PSLV-C62 मिशन असफल, ISRO और भारत को बड़ा झटका

ISRO PSLV C62 Mission:  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के स्पेस प्रोग्राम को बड़ा झटका लगा है। 12 जनवरी को लॉन्च किया गया PSLV-C62 मिशन सफल नहीं हो सका। रॉकेट की लॉन्चिंग ठीक रही, लेकिन सैटेलाइट तय रास्ते पर उससे अलग नहीं हो पाए। आशंका जताई जा रही है कि मिशन में शामिल सभी 16 सैटेलाइट खो गए हैं।

ISRO के मुताबिक, रॉकेट का सफर दूसरे चरण तक सामान्य रहा, लेकिन तीसरे चरण में रॉकेट ने दिशा बदल ली। इसी वजह से सैटेलाइट को सही कक्षा में नहीं पहुंचाया जा सका। ISRO चीफ डॉ. वी. नारायणन ने बताया कि पूरे डाटा का विश्लेषण किया जा रहा है और जांच पूरी होने के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  पतंजलि के संन्यास दीक्षा महोत्सव में RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- ‘सनातन को किसी सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं’

रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही रॉकेट का दूसरा चरण पूरा हुआ, कमांड सेंटर में डाटा आना बंद हो गया। इसके बाद स्थिति साफ हो गई कि मिशन में कुछ गड़बड़ी हुई है। ISRO ने अपने बयान में कहा है कि PSLV-C62 मिशन के PS3 स्टेज के अंतिम हिस्से में तकनीकी समस्या आई है। इस मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

PSLV-C62 रॉकेट को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से 12 जनवरी की सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर लॉन्च किया गया था। इस मिशन के तहत अंतरिक्ष में 16 सैटेलाइट भेजे जाने थे, जो अपने आप में एक अहम कदम माना जा रहा था।

इसे भी पढ़ें:  Adani Row: हिंडनबर्ग रिपोर्ट और अडानी समूह को लेकर SEBI ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बाजार की अखंडता टूटने नहीं देंगे

इस मिशन की मुख्य सैटेलाइट DRDO द्वारा विकसित EOS-N1 (अन्वेषा) थी। इसे हाइपरस्पेक्ट्रल इमेजिंग सैटेलाइट भी कहा जाता है। इसकी मदद से किसी भी ऑब्जेक्ट की बेहद साफ तस्वीर ली जा सकती है। इससे रंगों के साथ-साथ केमिकल फीचर्स की भी जानकारी मिलती है। इसका उपयोग मिट्टी की नमी और फसलों की सेहत जानने में किया जाना था।

इसके अलावा मिशन में 15 अन्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों के सैटेलाइट भी शामिल थे। मिशन के असफल होने को भारत की अंतरिक्ष योजनाओं के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल