Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Monsoon Update: देश में मॉनसून की दस्तक से कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी..!

Aaj Ka Mausam Mousam Update Mousam Update Aaj ka Mausam. IMD Weather Update Weather Forecast India Weather Forecast : Monsoon Update: देश में मॉनसून की दस्तक से कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी..!

Monsoon Update: राजधानी दिल्ली सहित पुरे देशभर में मॉनसून जल्द ही दस्तक देने वाला है। मौसम विभाग ने यूपी, बिहार और झारखंड में मॉनसून के जल्द पहुंचने की संभावना जताई है। जिससे देश के कई राज्यों में भारी बारिश और तूफान आने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा बारिश होने से गर्मी से राहत मिने की उम्मीद है। हालाँकि कई राज्यों में गर्मी और उमस से लोग परेशान है

राजधानी दिल्ली-एनसीआर में गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है। राजधानी में बुधवार को पूरे दिन बादल छाए रहे जिससे लोगों को बारिश की उम्मीद थी, पर बारिश हुई नहीं। पर अब लगता है। भारतीय मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली-एनसीआर के लिए बारिश की संभावना जताई थी।

हालांकि, दिल्ली-एनसीआर के उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी इलाकों में ही थोड़ी देर के लिए तेज गरज और बिजली के साथ बौछारें देखने को मिलीं। बाकी जगहों पर बादल तो छाए रहे लेकिन बारिश का इंतजार ही रह गया। चलिए जानते हैं देशभर के अन्य राज्यों में मॉनसून (Monsoon Update) का इंतजार कब खत्म होगा।

इसे भी पढ़ें:  अडाणी मामले को लेकर विपक्ष का मार्च

यूपी-बिहार में मॉनसून की दस्तक (UP-Bihar Monsoon Update)

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के ज्यादातर हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मॉनसून 19 जून को पहुंच गया है। इसके अलावा झारखंड में भी मॉनसून के 19 और 20 जून को दस्तक देने की उम्मीद है। इससे इन राज्यों में झमाझम बारिश हो सकती है।

इसी के साथ ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 19 से 25 जून के बीच जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है। बिहार, बंगाल, ओडिशा में 19 जून को, झारखंड में 20 जून को और मध्य प्रदेश में 24-25 जून को बहुत भारी बारिश हो सकती है।

गुजरात, महाराष्ट्र और ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट (Gujarat, Maharashtra Odisha Rain Alert)

IMD ने 19 जून को  गुजरात, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए बेहद भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा झारखंड में 19 और 20 जून को अलग-अलग स्थानों पर 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है।

इसे भी पढ़ें:  किसान आंदोलन: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कमेटी को रिपोर्ट सौंपने की ताकत,फैसला लेने का अधिकार नहीं

पूर्वोत्तर भारत में पूरे हफ्ते बारिश ( Rain alert in Northeast India)

मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत के असम, अरुणाचल, मेघालय और नगालैंड जैसे राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है।

उत्तर भारत में बारिश और आंधी का असर (North India rain storm alert)

उत्तर भारत जिसमे, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में 19 से 25 जून तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश की संभावना भी जताई है।

दक्षिण भारत में भी छाया रहेगा मॉनसून (South India Monsoon Update)

मौसम विभाग ने केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 19 से 25 जून तक रुक-रुक कर बारिश होगी। इसके अलावा कई इलाकों में गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है।

इसे भी पढ़ें:  India Pakistan War: रक्षा मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को जारी की सख्त चेतावनी..!

उमस और गर्मी से कई राज्यों में राहत नहीं

वहीँ तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में 19 से 21 जून के बीच उमस और गर्मी बनी रहेगी। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में गर्म और चिपचिपे मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है।

प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now