Supreme Court: ऑपरेशन सिंदूर को लीड करने वाली कर्नल सोफिया क़ुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बीजेपी मंत्री कुँवर विजय शाह की माफी को सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मध्य प्रदेश के बीजेपी मंत्री कुँवर विजय शाह की कर्नल क़ुरैशी पर की गई टिप्पणी को लेकर मांगी गई माफ़ी पर सख्त रुख अपनाया और पूछा कि क्या ये ‘घड़ियाली आंसू’ हैं जिससे कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।
ये माफी सिर्फ कानूनी झंझटों से निकलने के लिए ‘घड़ियाली आंसू’
न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटेश्वर सिंह की बेंच ने कहा कि, ‘कोर्ट को मंत्री की इस तरह की माफी की जरूरत नहीं है। आपने जो घटिया और बिना सोच-समझ के टिप्पणी की, उसके बाद ये माफ़ी हमें नहीं चाहिए।’ कोर्ट ने आगे कहा कि ‘ये सिर्फ कानूनी झंझटों से निकलने के लिए ‘घड़ियाली आंसू’ लग रहे हैं।’
सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कोर्ट ने कहा कि, ‘हमने आपके वीडियो देखे हैं, आप तो लगभग गाली देने ही वाले थे।’ कोर्ट ने मंत्री को यह भी कहा कि ,’एक जनप्रतिनिधि होने के नाते, उन्हें हर शब्द सोच-समझकर बोलना चाहिए।’

Supreme Court ने मंत्री शाह के खिलाफ SIT जांच का दिया आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश पुलिस को इस पूरे मामले की जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि राज्य के डीजीपी 20 मई, मंगलवार तक SIT का गठन करें, जिसमें तीन सीनियर आईपीएस अफसर हों, जिनमें एक महिला अधिकारी भी शामिल हों और सभी मध्य प्रदेश कैडर से हों।
साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के ये तीनों अफसर राज्य से बाहर के हों। टीम का नेतृत्व कम से कम इंस्पेक्टर जनरल (IG) रैंक के अधिकारी के हाथ में हो और बाकी दो अफसरों की रैंक सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP) से नीचे न हो।
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में क्या कहा?
उल्लेखनिय है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को ‘आतंकवादियों की बहन’ कहा था। इसके बाद इसको लेकर विवाद बढ़ा और मंत्री की चारों तरफ फजीहत होने लगी। बाद में हाईकोर्ट ने इस पर स्वत: संज्ञान लेकर पुलिस को FIR दर्ज करने के निर्देश दिए। जिसके बाद भाजपा मंत्री जमानत के लिए मारे मरे फिर रहे हैं।
बता दें कि कर्नल सोफिया कुरैशी उन दो अधिकारियों में से एक हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के सैन्य पहलुओं के बारे में मीडिया को जानकारी दी थी। मंत्री शाह ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद कर्नल कुरैशी की ओर इशारा करते हुए कहा था, ‘जिन्होंने हमारी बेटियों को विधवा बनाया, हमने उन्हें सबक सिखाने के लिए उनकी अपनी एक बहन को भेजा।’
ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई थी। आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक घास के मैदान में 26 निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। सशस्त्र बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 7 मई की तड़के पीओके और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए थे।
-
Kasauli: गढ़खल-सनावर-धर्मपुर रोड पर टारिंग का काम शुरू होने से 19-24 मई तक रहेगा बंद
-
HP High Court: हिमाचल हाईकोर्ट का नशा तस्करी के मामले में सख्त फैसला, ड्रग तस्करी के आरोपी की जमानत खारिज
-
Chandra Gochar: मकर से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे चंद्र, इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत..!
-
भवानी पठानिया ने Moye Moye और #JaiSuprimCourt के तंज से बागियों को चिढ़ाया…