Vote Chori: बिहार में मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) और विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विपक्ष ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD), ने “वोट चोरी” और मतदाता सूची में हेरफेर का दावा किया है। इन आरोपों के जवाब में चुनाव आयोग ने शनिवार को एक बयान जारी कर अपनी स्थिति स्पष्ट की और रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की घोषणा की। आइए, इस मुद्दे को और विस्तार से समझते हैं।
चुनाव आयोग ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए एक विस्तृत बयान जारी किया। आयोग ने कहा कि मतदाता सूची में किसी भी तरह की गड़बड़ी के मुद्दे को उठाने का सही समय वह होता है, जब दावे और आपत्तियों की प्रक्रिया चल रही होती है। यह प्रक्रिया हर चुनाव से पहले होती है, जिसमें सभी राजनीतिक दलों को वोटर लिस्ट दी जाती है ताकि वे उसकी जांच कर सकें और गलतियों को सुधारने के लिए सुझाव दे सकें।
आयोग ने अपने बयान में कहा, “हाल ही में कुछ राजनीतिक दल और व्यक्ति मतदाता सूची में खामियों की बात उठा रहे हैं, जिनमें पहले की तैयार की गई सूचियां भी शामिल हैं। अगर कोई गलती थी, तो उसे दावे और आपत्तियों की अवधि में उठाया जाना चाहिए था।” आयोग ने यह भी जोड़ा कि अगर समय पर शिकायतें दर्ज की जातीं, तो संबंधित उप-मंडल मजिस्ट्रेट (SDM) और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) इन गलतियों को ठीक कर सकते थे।
चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे मतदाता सूची की जांच में सहयोग करें। आयोग ने कहा, “हम राजनीतिक दलों की ओर से वोटर लिस्ट की जांच का स्वागत करते हैं। इससे SDM/ERO को खामियों को दूर करने और मतदाता सूची को और सटीक बनाने में मदद मिलेगी, जो हमेशा से हमारा लक्ष्य रहा है।”
चुनाव आयोग ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने की घोषणा की है, जिसमें वह इन आरोपों पर विस्तार से अपनी बात रखेगा। माना जा रहा है कि इस कॉन्फ्रेंस में आयोग मतदाता सूची की प्रक्रिया, पारदर्शिता और निष्पक्षता के बारे में और जानकारी देगा। साथ ही, विपक्ष के आरोपों का और विस्तार से जवाब दे सकता है।
- Kangra News: पंजाब के चार नशा तस्करों से 25.19 ग्राम चिट्टा बरामद, युवती भी शामिल
- GST Reforms: स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी का बड़ा तोहफा, GST में सुधार, रोजमर्रा के जरूरी सामान होंगे सस्ते
- 2025 में 32% का उछाल के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा Bitcoin Price! क्रिप्टो ने छुआ $124 हजार आंकड़ा, जानें तेजी की वजह…
- Himachal Cloudburst: हिमाचल में फिर से कुदरत का कहर, किन्नौर से कुल्लू तक 5 जगहों पर फटे बादल, बह गईं पुल-सड़कें…
- Himachal Pradesh High Court: हाईकोर्ट का फैसला, 7 साल की मासूम से रेप के आरोपी 16 वर्षीय लड़के को कोर्ट में वयस्क की तरह होना होगा पेश












