Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

UP डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, कहा- ‘जातिगत जनगणना होनी चाहिए, मैं करता हूं समर्थन ‘

[ad_1]

Caste census in up: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जातिगत जनगणना पर अपना समर्थन दिया है। दरअसल, शनिवार को उपमुख्यमंत्री उन्नाव के नवाबगंज में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां कार्यक्रम खत्म होने के बाद उन्होंने मीडिया में बयान दिया कि ‘जातिगत जनगणना होनी चाहिए, मैं जातिगत जनगणना का समर्थन करता हूं।

सपा नेता अखिलेश यादव ने की थी मांग 

इससे पहले सपा नेता अखिलेश यादव समेत अन्य कुछ लोग भी उत्तर प्रदेश में जातिगत जनगणना की मांग उठा चुके हैं। उपमुख्यमंत्री का बयान एक तरह से उनकी मांग को समर्थन करता है। वह भाजपा के पहले नेता हैं जो यूपी में इस तरह की मांग कर रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें:  Himachal: नड्डा ने लिया प्राकृतिक आपदा का फीडबैक, सुक्खू सरकार पर केंद्र से जारी करोंड़ों के फंड को खर्च न करने का लगाया आरोप..!

बिहार में करवाई जा रही जातिगत जनगणना

बता दें इससे पहले भी उपमुख्यमंत्री मीडिया में इस तरह के बयान दे चुके हैं। उनके इस बयान से प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। गौरतलब है कि इस समय बिहार में प्रदेश सरकार के द्वारा जाति के आधार पर जनगणना कराई जा रही है। गौरतलब है कि 7 जनवरी से बिहार में जाति आधारित सर्वे शुरू हो गया है। इस परियोजना पर 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सरकार दो चरणों में इसे पूरा करेगी। पहला चरण में सभी घरों की संख्या की गणना की गई है। दूसरे चरण में मार्च से सभी जातियों, उप-जातियों और धर्मों के लोगों से संबंधित डेटा एकत्र किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  BSF ने फायरिंग कर पाकिस्तानी ड्रोन को गिराया



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल