Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

WFI की वार्षिक आम बैठक रद्द

[ad_1]

Wrestling Federation of India: भारतीय कुश्ती महासंघ (रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया) की आज अयोध्या में होने वाली वार्षिक आम बैठक (AGM) को रद्द कर दिया गया है। AGM बैठक आज सुबह 10 बजे अयोध्या में शुरू होनी थी।

इससे पहले घोषणा की गई थी कि फेडरेशन की वार्षिक आम बैठक 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित की जाएगी। फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने बैठक में शामिल होने की बात कही थी। बता दें कि दिल्ली में भारतीय पहलवानों की ओर से बृजभूषण शरण सिंह को हटाने और डब्ल्यूएफआई को भंग करने की मांग के बाद केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अहम घोषणा की थी।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार रात प्रदर्शनकारियों के साथ एक बैठक के बाद घोषणा की थी कि बृजभूषण शरण सिंह फेडरेशन से अलग हो जाएंगे और एक निरीक्षण समिति उनके खिलाफ आरोपों की जांच करेगी। ठाकुर ने कहा कि एक महीने में जांच पूरी कर ली जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  Vivad se Vishwas 2.0: सरकार ने टैक्सपेयर्स के लिए लाई ये विशेष योजना. जानें इसकी विशेषताएं

सिंह ने कहा था वार्षिक आम बैठक के बाद मीडिया से करूंगा बात

सिंह ने शनिवार को कहा था कि वे उत्तर प्रदेश में अपने गृह नगर गोंडा में होने वाली एजीएम में अपना पक्ष रखने के लिए डब्ल्यूएफआई की कार्यकारी समिति के सदस्यों को संबोधित करेंगे। सिंह ने कहा, ‘हां, निश्चित रूप से मैं एजीएम में भाग लूंगा।’ शनिवार को सिंह ने नवाबगंज, गोंडा के नंदिनी नगर स्टेडियम में ओपन नेशनल सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट का उद्घाटन किया था। उन्होंने कहा था कि बैठक के बाद मैं मीडिया से बात करूंगा।

शनिवार को सस्पेंड किए गए थे WFI के अतिरिक्त सचिव

बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अतिरिक्त सचिव विनोद तोमर को सस्पेंड कर दिया गया। दरअसल, जिस दिन खिलाड़ी पहली बार धरने पर बैठे थे, विनोद तोमर को ही कुश्ती संघ की तरफ से बात करने और समझौता कराने के लिए भेजा गया था, लेकिन खिलाड़ियों ने इनसे बात नहीं की थी। इन्होंने उस दौरान खिलाड़ियों के द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को दरकिनार किया था कि इन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता। पहलवानों के आरोपों के बाद पहली कार्रवाई की गई।

इसे भी पढ़ें:  Rohith Vemula Act: राहुल गांधी ने ‘रोहित वेमुला एक्ट’ के लिए सीएम सुक्खू सहित तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र..!



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment