Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पहलवानों के प्रदर्शन पर बोले अनुराग, हम खिलाड़ियों के साथ, पर नियमों के हिसाब से ही होगी जांच

पहलवानों के प्रदर्शन पर बोले अनुराग, हम खिलाड़ियों के साथ, पर नियमों के हिसाब से ही होगी जांच

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के प्रोटेस्ट को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि जांच तो नियमों के अनुसार ही होगी। जांच पूरी होने तक खिलाड़ियों को इंतजार करना चाहिए। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को कम से कम सुप्रीम कोर्ट, पुलिस, खेल विभाग किसी पर तो विश्वास करना पड़ेगा।


खेल मंत्री ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि खिलाड़ियों ने जो बात उठाई है, उस पर निष्पक्ष जांच हो। जांच के बाद कार्रवाई हो। पुलिस जांच कर रही है। जांच पूरी होने तक उन्हें इंतजार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगे महत्वपूर्ण मुकाबले आ रहे हैं। हम सभी खिलाड़ियों के साथ हैं। ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे किसी और खिलाड़ी और खेलों को नुकसान हो।

इसे भी पढ़ें:  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले-इसी साल से चलाएंगे हाइड्रोजन ट्रेन, यात्रियों की आकांक्षाओं को करेंगे पूरा
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment