Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सत्यपाल मलिक का PM मोदी पर हमला: घंटों तक मन की बात करने वाले PM मणिपुर पर मात्र 36 सेकंड बोले

सत्यपाल मलिक का PM मोदी पर हमला: घंटों तक मन की बात करने वाले PM मणिपुर पर मात्र 36 सेकंड बोले

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
मणिपुर चल रही हिंसा के बीच बुधवार को इंटरनेट पर सामने आए एक वीडियो ने मानवता को शर्मसार कर दिया। वीडियो, जिसमें दो महिलाओं को भीड़ द्वारा निर्वस्त्र घुमाते देखा गया। पुरे देश में इस मामले को लेकर रोष है। वहीं लोकसभा के मानसून सत्र की शुरुवात से पहले इसको लेकर पीएम मोदी ने एक बयान दिया। मोदी के इस बयान को लेकर अब पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने निशाना साधा है और “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” पर भी कटाक्ष किया।
https://twitter.com/SatyapalmalikG/status/1682058575773048832
सत्यपाल मलिक ने ट्वीट किया, “घंटों घंटों तक मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री जी आज जलते मणिपुर पर मात्र 36 सैकेंड बोले। बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार के शासनकाल में सरेआम बेटियों को निर्वस्त्र घुमाया जा रहा है। मणिपुर में महिलाओं पर हो रही बर्बरता निंदनीय है।”

इसे भी पढ़ें:  आज कहां क्या हुआ, यहां एक क्लिक पर पढ़ें पूरी खबर

इसके साथ उन्होंने तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें तिरंगे में लिपटी एक औरत को दर्शाया गया है। बता दें कि इससे पहले, सत्यपाल मलिक ने ट्वीट कर कहा था, “मणिपुर की घटना शर्मसार करने वाली है। हृदय द्रवित है। यूक्रेन-रूस के युद्ध को रूकवाने वाले आज अपने ही देश में पिछले 60+ दिनों से जल रहे मणिपुर को क्यों नहीं बचा रहे। अगर ये सरकार दोबारा सत्ता में आई तो ये ऐसे ही पूरे देश में दंगे कराएगी।”

गौरतलब है कि गुरुवार को संसद के बाहर वीडियो पर पीएम मोदी ने कहा था, “मेरा मन दुख से भरा है, यह घटना शर्मनाक है। किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे, जो इसके पीछे हैं।” उन्होंने अपील करते हुए कहा था, “मैं सभी मुख्यमंत्रियों से कानून एवं व्यवस्था को सख्त रखने की अपील करता हूं। चाहें वो राजस्थान, छत्तीसगढ़ हो या मणिपुर…महिलाओं की इज्जत किसी भी राजनीति से ऊपर है।”

इसे भी पढ़ें:  कैसे क्रैश हुआ जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर, जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल